खबर दस्तक
मधुबनी/खजौली :
मधुबनी जिले के खजौली थाना क्षेत्र के कसमा मरार गांव के मटीयरवा पुल के पास सड़क किनारे स्थित एक झाड़ी से शुक्रवार की शाम को स्थानीय थाना पुलिस ने एक युवक की लाश बरामद की। मृतक युवक की जेब से निकले आधार कार्ड से उनकी पहचान जयनगर थाना क्षेत्र के परवा बेलही ग्राम के वार्ड दो निवासी शंभू शरण यादव के पुत्र राज नंदन कुमार(27) के रुप मे हुई है। सूचना पाकर पहुंची स्थानीय थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस के द्वारा दी गई। सूचना पर मृतक युवक के पिता खजौली थाना पहुंचे।
उन्होने थाना पुलिस को बताया कि उनका पुत्र जयनगर के बेला बांध के निकट शुक्रवार को ही सड़क दुर्घटना में जख्मी हो गया था। एक टेंपू चालक द्वारा इलाज हेतु उन्हें जयनगर अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल पहुंचते ही चिकित्सकों ने उनके पुत्र को मृत घोषित कर दिया। टेंपू चालक ने शव को उनके घर पहुंचाने के बजाय कसमा मरार गांव स्थित मटीयरवा पुल के पास एक सुनसान जगह पर झड़ी में छोड़कर फरार हो गया।
इस बाबत स्थानीय थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु मधुबनी भेजा गया है। मृतक युवक के पिता शंभू शरण यादव के फर्द बयान पर अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की जा रही है।