खबर दस्तक
मधुबनी/जयनगर :
मधुबनी जिले के खजौली विधानसभा अंतर्गत जयनगर में जदयू प्रखंड स्तरीय बैठक शुक्रवार को स्थानीय कमला रोड स्थित रामजानकी मंदिर के सभागार में प्रखंड अध्यक्ष राजकुमार सिंह की अध्यक्षता में की गई।
बैठक का उद्देश्य बूथ कमिटी तक संगठन को मजबूत करना।
मुख्य अतिथि के रूप में प्रखंड प्रभारी श्याम सुन्दर विश्वकर्मा, मुख्य पार्षद सह जदयू वरिष्ठ नेता कैलाश पासवान उपस्थित रहे।
बैठक में व्यवसायीक प्रकोष्ठ के शम्भू कुमार गुप्ता, शिवशंकर ठाकुर, सांसद प्रतिनिधि विनय कुमार सिंह, युवा जदयू जिलाध्यक्ष संतोष साह शामिल हुए।
बैठक में संगठनात्मक मजबूती, बूथ स्तर पर सक्रियता एवं आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा की गई। प्रखंड प्रभारी श्याम सुन्दर विश्वकर्मा ने सभी कार्यकर्ताओं से स्थानीय स्तर पर जनसंपर्क को और अधिक मजबूत करने का आह्वान किया।
बैठक में प्रखंड कमिटी, सभी प्रकोष्ठ, पंचायत अध्यक्ष व पंचायत कमिटी के अध्यक्ष, कार्यकर्ता, नगर अध्यक्ष मनोज सिन्हा, अतिपिछड़ा अध्यक्ष सुधीर गुप्ता, बबलू राउत, मो .मुजाहीद, समेत अन्य शामिल थे।
बैठक में कमला रोड निवासी रामबहादुर यादव को युवा जदयू जिला महासचिव बनाया गया।