खबर दस्तक
मधुबनी/खजौली
शुक्रवार को मधुबनी जिले के बाबूबरही विधानसभा क्षेत्र के विधायक मीणा कामत के द्वारा खजौली प्रखंड के कन्हौली पंचायत के विभिन्न वार्ड में विधायक प्रतिनिधि राम कुमार सिंह के नेतृत्व में जनसम्पर्क अभियान चलाकर लोगों की समस्या से अवगत होते हुए समस्या को त्वरित निदान की वरीय पदाधिकारी से मिलकर करबाने की आश्वासन दिया।
इस दौरान उन्होंने कन्हौली लोहिया चौक पर हो रहे सड़क निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया।
इस दौरान विधायक मीणा कामत ने बताया कि बाबूबरही विधानसभा क्षेत्र को एक विकसित विधानसभा बनाने की वह लक्ष्य रखा है। उन्होंने कहा कि नियमित रूप से क्षेत्र में लोगों के बीच जनसम्पर्क के माध्यम से क्षेत्र की छोटी-छोटी समस्या से अवगत होकर उसे निदान करबाने में सहूलियत होती है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में आगामी विधानसभा चुनाव में 225 से अधिक सीट जीतकर बिहार में एनडीए की सरकार बनेगी।
इस मौके पर पूर्व प्रखंड अध्यक्ष पवन कुमार सिंह, कारी ठाकुर, अमरेश जयशवाल, नवीन चौधरी, मुखिया अर्जुन सिंह, हरि ओम सिंह, राजेश्वर सिंह, केशव सिंह, छोटे लाल साह, रविन्द्र प्रसाद सिंह, गोलू मंडल, राम प्रवेश सिंह, कृष्ण चौधरी, धर्म कुमार सिंह सहित अन्य मौजूद थे।