खबर दस्तक
मधुबनी :
मधुबनी मे परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ की बैठक जिलाध्यक्ष विकास कुमार ठाकुर की अध्यक्षता में हुई, जिसमें निर्णय हुआ कि राज्य स्तरीय बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार आगामी 21 जून को एकदिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया जाएगा। धरना समाहरणालय के सामने डॉ भीम राव अम्बेडकर प्रतिमा के समीप दिया जाएगा। इस आदोलन को धारदार बनाने हेतु जिले के सभी शिक्षकों को कार्यक्रम मे अधिक-से-अधिक संख्या मे पहुंचने की अपील की गई।
बैठक में वक्ताओं ने कहा कि नियोजित शिक्षकों को प्रोन्नति का लाभ शीघ्र दिया जाय। विशिष्ट शिक्षकों का सेवा निरंतरता का लाभ दिया मिले। विद्यालय अध्यापकों का वार्षिक वेतनवृद्धि और आवासभत्ता विसंगति दूर किया जाए। एचआरएमएस ऑन बोर्डिंग की समस्याओं का निराकरण शीघ्र किया जाना चाहिए।
बीएससी प्रधानाध्यापकों, प्रधान शिक्षकों का पदस्थापन शीघ्र हो। शिक्षकों का लंबित एरियर का भुगतान शीघ्र हो। पूर्व की भांति शनिवार को विद्यालय संचालन मध्यावद्धि तक किया जाए। सभी कोटि के शिक्षकों का ससमय वेतन भुगतान सुनिश्चित होना चाहिए। अप्रशिक्षत शिक्षकों के समस्याओं का निराकरण हो, नहीं तो हम लोग उग्र आंदोलन करेंगे।
इस बैठक में संयोजक रंजन ठाकुर, मिडिया प्रभारी कपिल कुमार, श्याम कुमार, विवेकानंद विकल, कुमार पूजन, मो. ओवैस अंसारी, प्रमोद कुमार राय, मनीष कुमार, अरुण कुमार पासवान, रणधीर कुमार यादव, प्रमोद यादव, भगीरथ ठाकुर, सलीम अंसारी, क्रांति किसलय, गुलाम रसूल, दिनेश राम इत्यादि शिक्षक मौजूद थे।