खबर दस्तक
मधुबनी/मधेपुर :
बिहार सरकार की परिवहन मंत्री सह फुलपरास विधानसभा क्षेत्र के विधायक शीला मंडल ने विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत तीन प्रमुख सड़कों का शिलान्यास किया। बता दें कि उक्त सभी सड़कें वर्षों से जर्जर अवस्था में था, जिसका स्थानीय लोगों के द्वारा वषों से जर्जर सड़क निर्माण की मांग की जा रही थी।
मंत्री ने सर्वप्रथम तरडीहा चौक पर तरडीहा चौक से अम्मारुपी तक जाने वाली सड़क का शिलान्यास किया। यह सड़क 8.2 किलोमीटर लम्बी है, जो लगभग अठारह करोड़ की लागत से बनेगी।
दूसरी सड़क तरडीहा चौक से कोसी बांध तक बनेगा, जिसकी लम्बाई 1.6 किलोमीटर है और यह लगभग डेढ़ करोड़ की लागत से बनेगी।
तीसरी सड़क विशनपुर से मुसहरी तक भाया पचमनियां तक बनेगा, 4.5 किलोमीटर लम्बी यह सड़क लगभग पांच करोड़ दस लाख की लागत से बनेगी।
इस अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में मंत्री शीला मंडल ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में चारों तरफ विकास की बयार बह रही है। नीतीश कुमार ने लोगों में बेटा और बेटी का फर्क मिटा दिया है। बिहार की बेटियां हरेक क्षेत्र में अपना परचम लहरा रही है। उन्होंने कहा कि फुलपरास विधानसभा में 65 सड़कों की मंजूरी मिली है, जिस पर अविलम्ब काम शुरू होगा। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि दो हजार पच्चीस में फिर से नीतीश कुमार लाएं।
इस अवसर जेई कृष्ण कुमार भगत, पुर्व जदयू मधेपुर प्रखंड अध्यक्ष लाल झा, विवेक राय, महावीर पासवान, राजिंदर मंडल आनंदी झा, भूषण यादव, शत्रुध्न यादव, शंकर ठाकुर सहित अन्य लोग मौजूद थे।