खबर दस्तक
मधुबनी/खजौली V
मधुबनी जिले के खजौली प्रखंड मे भाजपा पश्चमी मंडल की पंचायत स्तरीय संगठनात्मक चुनाव को लेकर पश्चमी मंडल कार्यालय में भाजपा कार्यकर्ताओं की एक बैठक गुरुवार को आयोजित की गई। पश्चमी मंडल अध्यक्ष विनोद पांडेय की अध्यक्षता एवं मंडल महामंत्री सुमीत कुमार सिंह के संचालन में आयोजित बैठक में खजौली विधानसभा अंतर्गत प्रखंड के सात पंचायत के पंचायत अध्यक्ष का चुनाव सर्वसम्मति से किया गया।
इस दौरान नरार पूर्वी से सुजीत सिंह, महुआ एकडारा से सुजीत राय, दतुआर से सोनू सिंह, सरावे से अमित कुमार, खजौली से शिव शंकर सिंह, रसीदपुर से रंजीत कुमार झा, बेंता ककरघटी से सुरेश सिंह को सर्वसम्मति से पंचायत अध्यक्ष चुना गया।
इस दौरान बैठक में उपस्थित विधायक प्रतिनिधि शंभू नाथ ठाकुर ने कहा कि सभी पंचायत अध्यक्ष अपने-अपने पंचायत में पंचायत स्तरीय कमेटी का गठन जल्द-से-जल्द कर लें।
वहीं, जिला महामंत्री व खजौली विधानसभा प्रभारी सरोज कुमार सिंह ने कहा कि कार्यकर्ता ही पार्टी की रीढ़ होती है।
इस मौके पर सुरेंद्र सिंह, मीडिया प्रभारी परम पंडित, राम विनय सिंह, कौशल झा, रामदेव सिंह, राम टहल राय, रामसेवक सिंह सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।