खबर दस्तक
नेपाल/वीरगंज :
मिश्री लाल मधुकर
भारतीय बाणिज्य महादूतावास वीरगंज द्वारा 18जून को जनकपुरधाम के तिरहुतिया गाछी में 11वां योग दिवस आयोजित किया। इस योग शिविर में प्रमुख अतिथि मधेश प्रदेश के मुख्यमंत्री सतीश कुमार सिंह थे।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि शारीरिक तथा मानसिक स्वास्थ्य के लिए योग आवश्यक है। एक कहावत है ‘योग भगावे रोग’। उन्होंने अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर भारतीय बाणिज्य महादूतावास द्वारा योग शिविर आयोजित करने के लिए भारतीय बाणिज्य महादूतावास को बधाई दी।
विशिष्ट अतिथि सभाभुख राम चंद्र मंडल तथा जनकपुर के मेयर मनोज कुमार साह ने भारतीय बाणिज्य महादूतावास को जनकपुरधाम में योग शिविर आयोजित करने के लिए प्रशंसा व्यक्त की।
इस अवसर पर भारतीय बाणिज्य महादूत देवी सहाय मीना ने कहा कि 2014 में संयुक्त राष्ट्र संघ ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की मान्यता दी है, जिसमें 177 देशों ने सहमति जतायी। नेपाल भारत मैत्री संघ, पतंजलि योग समिति तथा अन्य संस्थाओं के सहयोग से संपन्न इस योग शिविर में विभिन्न पार्टियो के नेता धनुषा के सी.डी.ओ., एस.पी. सहित विभिन्न कार्यालय के पदाधिकारी पत्रकार, उद्योगपति, व्यवसायी सहित 700 से अधिक लोगों की सहभागिता थी।