- पुलिस जवान के पार्थिव शरीर को दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर
- पुष्प माला अर्पित कर दिया गया आखरी विदाई
- फुट फूट कर रो रहे थे परिजन
- गमगीन हुआ पुलिस पुलिस महकमा
खबर दस्तक
कैमूर:
गोली मारकर आत्महत्या किया पुलिस जवान का शव मंगलवार को भभुआ पुलिस लाइन पहुंचा जहां गार्ड ऑफ ऑनर देकर जवान को दिया गया आखरी विदाई। मौके पर मौजूद भाई और परिजन फुट फूट कर रोए गमगीन हुआ पुलिस माहौल, मौके पर पुलिस लाइन उपस्थित एसपी हरिमोहन शुक्ला, डीएसपी शिव शंकर कुमार,लाइन डीएसपी रामानंद मंडल, भभुआ टाउन थानाध्यक्ष मुकेश कुमार सहित सभी पुलिस अधिकारियों ने पुष्प माला अर्पित कर मृतक को दी श्रद्धांजलि और आत्मा की शांति के लिए किया गया प्राथना।
बता दे कि बीते सोमवार को जिले के पुलिस लाइन में एक दंगा नियंत्रण दस्त पुलिस के जवान के द्वारा अपने ही बैरक में खुद को गोली मार लिया गया था जिसको इलाज के लिए बनारस ले जाया जा रहा था जहां बीच रास्ते में ही उसकी मौत हो गई
मृतक पुलिस जवान जमुई जिला के बरहट थाना क्षेत्र के भरकुहुआ गांव निवासी ब्रह्मदेव यादव का पुत्र अमलेश कुमार था। जिसने अपने बैरक में खुद को गोली मार मारकर जीवन लीला समाप्त कर लिया जिसके बाद उसके दोस्त राजू ने खिड़की के तरफ से देखा तो शोर मचाया जिसके बाद जवान को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया जहां से बनारस रेफर कर दिया गया। वहीं बीच रास्ते में ही जवान की मौत हो गई।
वहीं मंगलवार को वाराणसी में पोस्टमार्टम की प्रक्रिया होने के बाद शाम करीब 4 बजे शव भभुआ पुलिस लाइन पहुंचा जहां जवान को गार्ड ऑफ ऑनर देकर आखरी सलामी दिया गया। और श्रद्धांजलि अर्पित कर शव को परिजनों को घर ले जाने के लिए वाहन और फोर्स के साथ सौंप दिया गया। वहीं मृतक जवान का बड़ा भाई और चाची और पिता फुट फूट कर रोने लगे जहां मौजूद सभी पुलिस अधिकारियों में गमगीन माहौल हो गया। जहां मौजूद सभी के आंखे नम हो गई। जानकारी के मुताबिक बता दें कि मृतक जवान तीन भाई हैं जिसमें वह मंझला था बड़ा भाई क्लिनिक चलता है तो छोटा भाई पढ़ाई करता है।
वहीं कैमूर एसपी हरिमोहन शुक्ला ने बताया कि शव आने के बाद शव को गार्ड ऑफ ऑनर देकर पुष्प माला अर्पित कर श्रद्धांजलि दिया गया है। और उसके बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है। बता दे की जवान ने 2022 में कैमूर जिले के में योगदान किया था जो दंगा नियंत्रण दस्ता में ड्यूटी करता था। जवान ने ऐसा खौफनाक कदम क्यों उठाया इसका अभी कोई खुलासा नहीं हुआ है। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।