बाढ़ आश्रय स्थलों पर न्यूनतम मूलभूत सुविधाएं कराई जायें उपलब्ध : जिलाधिकारी
खबर दस्तक
दरभंगा :
दरभंगा समाहरणालय अवस्थित बाबा साहेब डॉ.भीमराव अंबेदकर सभागार में जिलाधिकारी कौशल कुमार की अध्यक्षता में संभावित बाढ़ पूर्व तैयारी को लेकर समीक्षा बैठक हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने सम्पूर्ती पोर्टल में सर्वेक्षण की प्रगति, नए लाभार्थियों की प्रविष्टि, अयोग्य व्यक्तियों को हटाना, आधार सीडिंग हेतु बैंकों के साथ बैठक करने का निर्देश सभी अंचलाधिकारी को दिया।
उन्होंने कहा कि सभी लाभार्थियों को बैंक खाता को आधार से लिंक कराना सुनिश्चित करें। बाढ़ के उपरांत आवंटन प्राप्त होने के उपरांत एक सप्ताह के अंदर लाभार्थियों खाते में सहायता राशि पहुंचना सुनिश्चित करेंगे। सभी लाभार्थियों का आईडी बनाकर पूर्व से रखें ।बाढ़ अनुश्रवण समिति की बैठक और बाढ़ की तैयारी में जन प्रतिनिधियों को भी अवश्य आमंत्रित करें। स्थानीय जनप्रतिनिधि बाढ़ के समय काफी सहयोग प्रदान करते हैं।
सभी अधिकारी को पॉलिथीन सीट पर्याप्त मात्रा में रखने का निर्देश दिया। बुनियादी सुविधाओं की जांच , कम्युनिकेशन प्लान को ठीक करने और सभी अंचलाधिकारी कंट्रोल रूम संचालित और मुखिया से सहयोग प्राप्त करेंगे । सभी अंचलों में व्हाट्सएप ग्रुप बनाने का निर्देश दिया गया, जिससे की बाढ़ के समय प्रभावी तरीके से कार्य किया जा सके। सम्पूर्ति पोर्टल का कम्युनिकेशन प्लान बनाने के लिए निर्देश दिया गया।
30 जून तक सभी कार्य को अंतिम रूप देने के लिए जिलाधिकारी ने कई महत्वपूर्ण निर्देश दिया। उन्होंने अंचलाधिकारी को प्रखंड प्रमुख,स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ अनुश्रवण समिति की बैठक करने का कहा। उन्होंने बकाया भुगतान की स्थिति, नाविकों के साथ एकरारनामा, नाव का पंजीकरण, नाव का भौतिक निरीक्षण एवं नाव मालिक और नाविक का मोबाइल नंबर सत्यापन करने का निर्देश दिया। उन्होंने बाढ़ आश्रय स्थलों पर न्यूनतम मूलभूत सुविधा बिजली, पानी, शौचालय की उपलब्धता उपलब्ध करने हेतु अंचल अधिकारी को निर्देशित किया।
साथ ही आपदा मित्रों, गोताखोरों एवं स्वयंसेवक के मोबाइल नंबर का सत्यापन करना सुनिश्चित करेंगे। जिलाधिकारी ने बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल को तटबंधन का निरीक्षण, तटबंधों की सुरक्षा हेतु स्थानीय व्यक्तियों की पहचान, तटबंधों की मरम्मती एवं सुदृढ़ीकरण करने हेतु निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने अंचलाधिकारी को कंट्रोल रूम गठन कर मुखिया, आपदा मित्र, स्वयंसेवकों, स्थानीय जनप्रतिनिधियों का मोबाइल नंबर का सत्यापन करा लेने का निर्देश अंचलाधिकारी को दिया। उन्होंने कार्यपालक अभियंता पीएचईडी को भू गर्भ जल स्तर एवं चापाकल मरम्मती करने का निर्देश दिया।
इस बैठक में अपर समाहर्ता राजस्व मनोज कुमार, अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन सलीम अख्तर, उप निदेशक जनसंपर्क सत्येंद्र प्रसाद, अनुमंडल पदाधिकारी सदर विकास कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी प्रशांत कुमार, वरीय उप समाहर्ता वृषभानु चंद्र, अनुमंडल पदाधिकारी बिरौल/बेनीपुर, अंचलाधिकारी आदि उपस्थित थे।