खबर दस्तक
मधुबनी/लखनौर :
मधुबनी जिले के लखनौर थाना क्षेत्र के छारापट्टी गांव में साउंड सिस्टम चोरी के मामले में पुलिस ने त्वरित कारवाई करते हुए 24 घंटे के भीतर चोरी का खुलासा कर दिया। मामले में तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
इस बाबत स्थानीय थानाध्यक्ष कार्तिक भगत ने बताया कि गांव के प्रवीण कुमार, जो राम भजन महतो के पुत्र हैं, ने थाना में आवेदन देकर अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी। आवेदन में उन्होंने बताया कि अज्ञात चोरों ने उनके गोदाम से साउंड बॉक्स, मिक्सचर मशीन, मैक सहित अन्य उपकरण चुरा लिए।
मामला दर्ज होते ही पुलिस सक्रिय हो गई और गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई शुरू की गई। इस दौरान हरभंगा गांव के किशुनदेव महतो के पुत्र बैजू कुमार, विष्णु देव महतो के पुत्र राहुल कुमार तथा कटमाखोर गांव के राम नंदन महतो के पुत्र विकास कुमार को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तारी के बाद की गई पूछताछ में तीनों ने चोरी की बात स्वीकार की और उनकी निशानदेही पर चोरी गया साउंड सिस्टम का सामान बरामद कर लिया गया। बरामदगी के बाद तीनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
मौके पर थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस टीम की तत्परता और सक्रियता के चलते मामले का खुलासा संभव हो सका।

