खबर दस्तक
मधुबनी :
मधुबनी जिले के पंडौल प्रखंड के भवानीपुर के उगना महादेव मंदिर में सावन माह में सोमवारी की तैयारी की समीक्षा के लिए मंगलवार को अनुमंडल पदाधिकारी सदर चंदन कुमार झा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी। बैठक पंडौल प्रखंड के उगना महादेव मंदिर परिसर में आयोजित की गयी। बैठक में सभी संबंधित विभाग को उनके कर्तव्य एवं दायित्व से अवगत कराया गया। उगना महादेव मंदिर परिसर के प्रमुख स्थलों पर चापाकल लगवाने एवं सबमरसेबुल लगवाने के लिए पीएचडी विभाग के सहायक अभियंता गौरव श्रीवास्तव को सदर एसडीओ ने निर्देश दिया।
मंदिर परिसर से जल निकासी के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देशित किया गया। श्रावणी सोमवारी को देखते हुए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी पंडौल को एम्बुलेंस, डॉक्टर एवं आवश्यक दवाओं के साथ प्रत्येक रविवार को मंदिर परिसर के चिन्हित जगह पर एम्बुलेंस लगाने के लिए निर्देशित किया गया। बैठक में वाहन पार्किंग की समुचित व्यवस्था के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी को अपनी निगरानी में आवश्यक तैयारी करने के लिए एसडीओ ने निर्देश दिया। मंदिर परिसर के आसपास के बिजली के वायर को सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से सुदृढ़ करने के लिए कनीय अभियंता बिजली विभाग को आवश्यक निर्देश दिया गया। बैठक में पंडौल प्रखंड के बीडीओ सहित सभी प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी मौजूद थे।