खबर दस्तक
मधुबनी/फुलपरास :
मधुबनी जिले के फुलपरास अनुमंडल पदाधिकारी अनीश कुमार ने सोमवार को अपने कार्यालय कक्ष में विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए मासिक समीक्षा बैठक की गयी। बैठक में एसडीओ ने चुनाव सम्बंधित विभिन्न विषयों पर चर्चा करते हुए मतदान प्रतिशत बढ़ाने व महिला मतदाताओं की संख्या बढ़ाने सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं की जानकारी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के बीच दी गई, साथ ही नए वोटर को वोटर सूची में नाम दर्ज कराने के लिए प्रेरित करने की अपील की गई।
मौके पर एसडीओ ने कहा कि मतदाता सूची में 18 पल्स वाले वोटर का नाम जुड़ा कि नहीं जांच करें और राजनीतिक दलों के बूध लेवल एजेंट को नियुक्ति करके उनसे एक बार जांच करा लें कि उनके निर्वाचन क्षेत्र के मतदाता सूची में कोई त्रुटी तो नहीं है।
इस बैठक में राजद प्रखंड अध्यक्ष डॉ धनवीर यादव, भाजपा के जिला मंत्री कृष्ण कुमार सिंह यादव, विजय ठाकुर, कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष रणधीर सेन, जदयू अध्यक्ष उपेन्द्र कामत, लोजपा रामविलास झंझारपुर जिलाध्यक्ष संतोष कुमार पासवान, दिलीप कामत, पंकज कुमार सिंह, अशोक कुमार मंडल, संजय मंडल, संजय रजक सहित कई अन्य कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।