खबर दस्तक
मधुबनी/लखनौर :
मधुबनी जिले के लखनौर थाना क्षेत्र के विष्णुपट्टी गांव में आम तोड़ने के विवाद ने सोमवार को हिंसक रूप ले लिया। बगीचे से आम तोड़ने को लेकर दो पक्षों में कहासुनी हुई, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गई। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर मारपीट और बदसलूकी के आरोप लगाते हुए स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।
पहले पक्ष की ओर से रामदाई देवी ने आरोप लगाया कि सुरेंद्र कुमार चौधरी, मानस मयंक, रामबाबू चौधरी, भारती कुमारी और अमेरिका देवी साझा बगीचे से बिना अनुमति आम तोड़ रहे थे। जब टोका गया, तो उन्होंने रामदाई देवी, रोजी कुमारी और विजय कुमार चौधरी के साथ मारपीट की, जिससे वे घायल हो गए।
वहीं, दूसरे पक्ष के सुरेंद्र कुमार चौधरी ने बताया कि वह अपनी पत्नी अमृता देवी और पुत्री भारती देवी के साथ आम तोड़कर घर लौट रहे थे। रास्ते में नवीन कुमार चौधरी और विजय कुमार चौधरी ने रोका और आम छीनकर तालाब में फेंक दिए। विरोध करने पर उनके साथ मारपीट की गई।
इस बाबत स्थानीय थाना अध्यक्ष कार्तिक भगत ने जानकारी दी कि दोनों पक्षों की ओर से शिकायत प्राप्त हुई है। मामले की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और जांच की जा रही है। दोषियों के विरुद्ध उचित कानूनी कारवाई की जाएगी।