खबर दस्तक
मधुबनी/झंझारपुर :
मधुबनी जिले के झंझारपुर प्रखंड मे दो अलग-अलग जगहों पर रविवार की रात हुई सड़क हादसे में छह लोगों के घायल होने की सूचना है। सभी घायलों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया, जिसमें दो घायलों की हालत गंभीर देख चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर चिकित्सा के लिए दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया है, वहीं, अन्य चार घायलों का उपचार के बाद स्थिति में सुधार होने पर घर भेज दिया गया है।
रेफर किए गए घायलों में लखनौर थाना के कशियाम गांव के 40 वर्षीय राज कुमार पासवान एव भैरवस्थान थाना के नरुआर गांव के 75 वर्षीय वृद्ध गणेश कुमार हैं, जबकि अन्य घायलों में झंझारपुर मदरसा चौक के 20 वर्षीय मो मुर्तजा, अंधराठाढ़ी थाना के तारापट्टी गांव की 50 वर्षीय लीला देवी, झंझारपुर पुरानी बाजार के 23वर्षीय मो साबिर एवं 20 वर्षीय मिथिलेश कुमार राम शामिल हैं। ये सभी अलग-अलग बाइक दुर्घटना में घायल हो कर इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल आये थे।