खबर दस्तक
भागलपुर :
21 जून को विश्व योग दिवस के अवसर पर वशिष्ठ योग आश्रम की ओर से देशभर में भव्य योग कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में भागलपुर के सैंडिस कंपाउंड में प्रातः 5:30 से 7:00 बजे तक एक विशेष योग साधना शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में स्वयं योग गुरु धीरज की उपस्थिति सुनिश्चित की गई है।
योग गुरु धीरज जो कि सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर अवार्ड से सम्मानित हैं।भागलपुर की धरती से संबंध रखते हैं। उन्होंने योग को सनातन परंपरा और वैज्ञानिक पद्धति के साथ जन-जन तक पहुंचाने का बीड़ा उठाया है।
इस अवसर पर सनातन वशिष्ठ योग जागृति अभियान के अंतर्गत प्रतिभागियों को न केवल योगाभ्या
स कराया जाएगा बल्कि हर आसन की विधि, लाभ और सावधानियों की भी जानकारी दी जाएगी।
योगगुरु धीरज का मानना है कि आज के प्रदूषित वातावरण, मिलावटी खानपान और मानसिक थकान से जूझते समाज को केवल प्राचीन योग विद्या ही संपूर्ण शांति और स्वास्थ्य प्रदान कर सकती है। वशिष्ठ योग फाउंडेशन ट्रस्ट के बैनर तले आयोजित इस आयोजन में देशभर के साथ-साथ नेपाल इकाई में भी कई निशुल्क योग शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इस मौके पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में योगी राजीव मिश्रा, रतन संथलीय, कमलेश सिंह, प्रदीप जैन, सहित पद्मजा सिंह, ममता सिंह, कविता राय, शकुंतला देवी, तृप्ति कुमारी, तापश जी, और शंकर पोद्दार, अजय कुमार जैसे कई प्रमुख लोग उपस्थित रहे।

