खबर दस्तक
मधुबनी/बासोपट्टी :
मधुबनी जिले के बासोपट्टी प्रखंड मे स्थानीय विधायक अरुण शंकर प्रसाद ने रविवार को फीता काटकर प्रखंड कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष कार्यालय का शुभारंभ किया।
मौके पर बीडीओ अजीत कुमार भी मौजूद थें।
मुख्य अतिथि के रूप में विधायक अरुण शंकर प्रसाद ने कहा कि कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति को इसी उद्देश्य से गठित किया गया है कि आम जनता की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए पहल किया जाए। कहा कि एनडीए की सरकार में बिहार विकास की नई ऊंचाईयों को छू रहा है। सरकार की सोच है कि प्रखंड स्तर तक के अधिकारियों को बीस सूत्री कमिटी से जोड़कर समस्या को दूर करने का कार्य करें। बीस सूत्री क्रियान्वयन समिति गठन होने से सरकार के विकास योजनाओं को गति मिलेगी।
समाज के अंतिम व्यक्ति सरकारी योजनाओं की लाभ पहुंचाने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि पदाधिकारी और कर्मियों के साथ आमजनों के कार्यों का त्वरित निष्पादन कराया जाएगा। उन्होंने बीस सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति से अपने कर्तव्य का निष्ठापूर्वक निर्वहन करने और दी गई जिम्मेदारी से लोगों को लाभ दिलाने का काम करने का सलाह दिया। विधायक ने कहा कि बिहार में विकास की किरणें हर जगहें पहुंची है।
इस मौके पर बीस सूत्री के प्रखंड अध्यक्ष संजय कुमार ठाकुर, उपाध्यक्ष राम उदय राय के कार्यालय का शुभारंभ कार्यक्रम के दौरान सभी सभी सदस्यों को अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया।
वहीं, बीडीओ ने विधायक को मिथिला परंपरा के तहत स्वागत किया।
इस मौके पर संजय महतो, जीबछ मंडल, गणेश प्रसाद साह, बीरेंद्र झा उर्फ नुनु झा, छोटे मंडल, सुरेन्द्र यादव, अशोक पासवान, बेचू मंडल, दीपक कुमार, सौदागर राय, मो सफीक आलम, इंद्र देवी, दीपक कुमार पासवान सहित समिति के सभी सदस्य शामिल हुए।