खबर दस्तक
दरभंग :
दरभंगा में साइबर अपराधियों से बचने के लिए साइबर थाना लहरियासराय,दरभंगा में रविवार को लोगों को जागरूक करने हेतु एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया।
वही आयोजित प्रेस वार्ता में साइबर DYSP दरभंगा राहुल कुमार ने हमारे संवाददाता से बात करते हुए कहा के यह प्रेस कॉन्फ्रेंस अवेयरनेस के लिए रखा गया है, जिससे हम लोग साइबर क्राइम को रोक सकते हैं। पिछले कुछ दिनों से साइबर थाने में इलेक्ट्रिसिटी बिल को अपडेट करने के लिए लोगों के साथ साइबर फ्रॉड किया गया है, जिसे हम लोग उस साइबर क्राइम को रोक सकते हैं।
पिछले कुछ दिनों से साइबर थाने में कुछ केस आई है, जिसमें इलेक्ट्रिसिटी बिल को अपडेट करने के लिए लोगों के साथ साइबर फ्रॉड किया गया है। लोगों को लगता है कि वह रियलिटी में इलेक्ट्रिसिटी डिपार्टमेंट से है। उसके बाद वह एक छोटा सा एप्प आपको डाउनलोड करने के लिए बोलते हैं, उसमे सारा इनफॉरमेशन आपका जो बायोडाटा है, वह शेयर करने के लिए बोलते हैं। उसके बाद कुछ सेटिंग्स में चेंज करते हैं और जैसे ही आप उसे एप्लीकेशन को डाउनलोड करते हैं और जो अप होता है, जिसको आप परमिशन देते हैं, उसके बाद साइबर फ्रॉड आपके मोबाइल को एसएस करने लगते हैं और कुछ आपके साथ साइबर फ्रॉड प्रक्रिया करने के बाद आपके अकाउंट से जमा रकम को निकाल लेते हैं और साइबर फ्रॉड के द्वारा आपके साथ ठगी हो जाता है।
इसको लेकर दरभंगा में बहुत सारे कॉल्स आ रहे हैं और बहुत सारे लोग कॉल का शिकार हो रहे हैं, जिसकी शिकायत दरभंगा साइबर थाना को मिली है। इसी को संज्ञान में लेते हुए लोग साइबर फ्रॉड का शिकार ना हो लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से या प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया है। इसके माध्यम से बताया गया कि कोई भी अगर व्यक्ति किसी भी तरह का कॉल करते हैं, तो बिना सोचे-समझे उसको किसी भी प्रकार का परमिशन न दे और कोई भी ओटीपी मांगे आपसे, तो नहीं दे।
अगर कोई संबंधित विभाग का मामला हो मसलन बैंक, बिजली विभाग इत्यादि का मामला हो, तो खुद आप उसे विभाग उसे ऑफिस में पहुंचकर वहां से संपर्क करें। अगर बिना सोचे-समझे ऐसे फ़्रॉड साइबर कॉलर को सारा डिटेल और अपना जानकारी दे देते हैं और उसे ओटीपी मिल जाता है, तो आपके अकाउंट से मोटी रकम यानी रुपया निकाल लेता है। दरभंगा में यह साइबर फ़्रॉड का नया मामला बिजली विभाग के नाम पर या साइबर फ़्रॉड आपके साथ आपको कई तरह का बात करके अपने झांसे में ले लेता है और आप साइबर फ्रॉड का शिकार हो जाते हैं।
साइबर डीएसपी ने कहा कि अगर कोई भी डिपार्टमेंट का हवाला देखकर मेरा नाम बता कर कॉल करता है, या बिजली विभाग के नाम पर किसी तरह का आपको घबराने की जरूरत नहीं है। आप किसी भी तरह का कोई भी डाटा किसी भी लोगों से शेयर ना करें।
विद्युत विभाग का है, तो आप वहां जाएं और वहां के संबंधित अधिकारी इत्यादि से मिले और सारी बात समझ आवश्यकता अनुसार फिर उसे पर कुछ काम करें।
दरभंगा के तमाम लोगों को कहा कि आप लोग सतत और सजा भी रहे ऐसे फ़्रॉड कॉल से बचे। अगर किसी भी तरह से आप किसी फ्रॉड का शिकार हो गए हैं, तो आप अपने स्थानीय थाना में जाकर इसकी शिकायत दर्ज करें या दरभंगा साइबर थाना में भी जाकर अपना शिकायत दर्ज कर सकते हैं।
अगर आपको इस तरह का कोई संदिग्ध कॉल आता है और आपको लगता है कि कोई साइबर फ्रॉड इत्यादि है, तो साइबर थाना में 1930 पर कॉल कर कंप्लेंट कर सकते हैं। आपसे हमा निवेदन करते है कि कोई भी संदिग्ध व्यक्ति लगे, तो आप ऐसे लोगों के झांसा में ना आए और अपने बुद्धि से काम ले। अपना कोई भी बैंक अकाउंट या कोई भी ऐसा नंबर या ओटीपी न बताएं, और कुछ भी शेयर ना करें।