खबर दस्तक
मधुबनी :
मधुबनी जिले ने संभावित बाढ़ पूर्व तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी स्वयं इसकी लगातार इसकी मॉनिटरिंग कर रहे है। इसी क्रम में रविवार को मधुबनी जिलाधिकारी आनंद शर्मा अपने वरीय अधिकारियों के साथ बाढ़ पूर्व तैयारी को लेकर बेनीपट्टी के जगवन, करहरा स्थित महराजी बांध, जमींदारी बांध आदि कई तटबंधों का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने बाढ़ प्रमंडल के अभियंताओं एवं अनुमंडल पदाधिकारी से इन तटबंधों के भौगोलिक स्थित के साथ साथ विभिन्न तकनीकी पहलुओं को लेकर विस्तृत जानकारी प्राप्त किया। उन्होंने निर्देश दिया कि तटबंधों का नियमित निरीक्षण करें। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिया कि बाढ़ पूर्व तैयारी को लेकर थोड़ी भी शिथिलता या लापरवाही नहीं हो, यह हर हाल में सुनिश्चित करे। उन्होंने निर्देश दिया कि अविलंब सभी महत्वपूर्ण सड़कों को मोटरेबल करना सुनिश्चित करे।
निरीक्षण के क्रम में अपर समाहर्ता आपदा संतोष कुमार,एसडीओ बेनीपट्टी, एडीएमओ रजनीश कुमार, कार्यपालक अभियंता बाढ़ प्रमंडल एवं संबंधित प्रखंडों के बीडीओ, सीओ आदि उपस्थित थे।