खबर दस्तक
मधुबनी/लदनियां :
मधुबनी जिले के लदनियां प्रखंड के बेलाही चौक व हाई स्कूल कामेपट्टी के बीच स्थित मुनहरा बलान नदी पर 46 वर्ष पूर्व बने आरसीसी पुल की मरम्मत का जदयू विधायक मीणा कुमारी ने निरीक्षण किया। पुल के टूटे बेस की मरम्मत की गई है। बेस प्लेट पूरी तरह टूट चुका था। पुल के पाये बेसलेस हो चुके थे। पानी का बहाव अनियंत्रित हो गया था। मात्र एक किनारे से होते हुए पानी के बहाव के कारण पुल के निकट मिट्टी कटकर नदी में बहती जा रही थी, जिस कारण पुल पर खतरा बना हुआ था।
बेस प्लेट टूटकर पानी में बह गया था। पानी की धारा सीधे पाये की जड़ से टकराकर पुल के पाये को कमज़ोर कर रही थी। कभी भी पाया नीचे धंस जा सकता था। पुल पर खतरा बना हुआ था। टूटे बेस प्लेट की भयावहता चिंताजनक थी। इसकी मरम्मत किए बिना ही सड़क के चौड़ीकरण का कार्य कर दिया गया था। संवेदक के अनुसार सड़क के चौड़ीकरण कार्य के प्राक्कलन में पुल के पुनर्निर्माण व मरम्मत की चर्चा नहीं है। लोगों की शिकायत पर विधायक मीना कुमारी ने विभाग से संवेदक को आदेश करवाया।
विभागीय आदेश पर संवेदक ने पुल के टूटे बेस प्लेट की मरम्मत करवाई, जिसका निरीक्षण विधायक ने क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान किया। विदित हो कि इस पुल से जुड़ी सड़क का सम्पर्क लदनियां प्रखंड मुख्यालय, खुटौना, बाबूवरही व नेपाल से है। इस पुल के क्षतिग्रस्त होने से पचास लाख की आबादी प्रभावित हो सकती थी।
मौके पर प्रो.रामप्रसाद सिंह, हरिओम सिंह, वीरेन्द्र कामत, रामवृक्ष सिंह, कारी ठाकुर, रामसुन्दर सिंह, विजय राम समेत दर्जनों कार्यकर्त्ता थे।