खबर दस्तक
कैमूर :
बिहार के कैमूर जिले के रामपुर प्रखंड के कुडारी पंचायत के धवपोखर गांव में आयोजित नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच के मुक़ाबला में बतौर मुख्य अतिथि अजय दुबे, अधिवक्ता सुप्रीम कोर्ट सह भाजपा नेता ने फिता काटकर मैच का शुभारंभ किया।
अपने उद्घाटन संबोधन में अजय दुबे ने बताया कि खेल शिक्षा का अभिन्न अंग है और युवाओं को अपने रूची अनुसार से खेल में बढ चढ़कर भाग लेना चाहिए और करियर समझकर इसपर ध्यान देने की आवश्यकता है।
श्री दुबे ने सभी आभिभावकों से भी निवेदन किया कि अपने बच्चों को उनके रूची के हिसाब करियर का चयन करने दें और उनको हर संभव मदद करे।
आगे अजय दुबे ने बताया कि खेल जीवन के ऊर्जा होते हैं और अनुशासन का पाठ पढाते हैं। इसलिए हर युवा को खेल में भाग लेना चाहिए।
इस अवसर पर नवयुवक संघ समिति के अध्यक्ष दुर्गेश पाठक, कुडारी पंचायत अध्यक्ष महेन्द्र सिंह, बिपीन पाठक, चन्द्रेश्वर पाठक, शुभम, मंटु पाठक, बिक्रमा पाठक और अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।