खबर दस्तक
मधुबनी/खजौली :
शनिवार को मधुबनी जिले के खजौली प्रखंड मुख्यालय स्थित मनरेगा कार्यालय में प्रखंड के महुआ एकडारा पंचायत के दर्जनों महिला मनरेगा मजदूर ने अपने भुगतान को लेकर जमकर हंगामा मचाया। इस दौरान कार्यालय में हंगामा मचा रहे मनरेगा मजदूर सुजान देवी, रेणु देवी, इंद्रा देवी, निर्मला देवी, पवित्री देवी, राम पुकारी देवी, उर्मिला देवी, रीता देवी, राजों देवी, राम परी देवी, मरनी देवी, रीता देवी, रवीना देवी ने बताया कि महुआ एकडारा पंचायत के पीआरएस के द्वारा मनमर्जी तरीका से मनरेगा तहत किए गए काम का अभी तक भुगतान नही किया जा रहा हैं।
और न ही मनरेगा से कोइ काम दिया जा रहा हैं। इस दौरान हंगामा मचा रहे महिला मनरेगा मजदूर ने बताया की काम की मजदूरी नही मिलने के कारण और नियमित रूप से काम नही मिलने के कारण परिवार की भरण पोषण में काफी कठिनाई का सामना करना पर रहा है। वहीं हंगामा मचा रहे मनरेगा मजूदर की आरोप को निराधार बताते हुए पीआरएस विजय कुमार कुसियौत ने बताया कि जिस योजना की भुगतान को लेकर अनावश्यक रूप से हंगामा मचाया जा रहा हैं, उस योजना की वर्क कोड जेसी 20577366 हैं। इस योजना की मेट रेखा देवी हैं।
लेकिन पंचायत के मुखिया के पुत्र काशी पासवान के द्वारा अवैध रूप से 104 मजदूर के बदले महज दस मजदूर से एनएमएनएस पूरा किया जाता हैं। वहीं मुखिया पुत्र काशी पासवान के द्वारा कभी भी लेबर मेट को योजना स्थल पर नही जाने दिया जाता है। धरातल पर कार्य नही होने के स्थिती में कहने पर मुखिया के पुत्र काशी पासवान के द्वारा बराबर धमकी दिया जाता हैं। पीटीए आलोक कुमार और मनरेगा बड़ाबाबू कृष्ण कुमार राय के द्वारा कार्यक्रम पदाधिकारी से शिकायत कर बाकर कभी भी स्थानांतरण करबा देंगे, नही तो हरिजन एक्ट में फसा देंगे।