बिहार में सबसे ज्यादा खेत-मजदूर की आबादी : भोला प्रसाद दिवाकर
मनरेगा योजना के तहत मजदूरों को प्रयाप्त कार्य उपलब्ध करावें सरकार : राम नारायण यादव
खबर दस्तक
मधुबनी/फुलपरास :
बिहार प्रांतीय खेतिहर मजदूर यूनियन जिला कमिटी मधुबनी की बैठक फुलपरास के गोरगामा गांव में कॉम उमेश राय के आवास पर संगठन के जिला अध्यक्ष कॉम राम नारायण यादव की अध्यक्षता में हुई।
बतौर पर्यवेक्षक बिहार प्रांतीय खेतिहर मजदूर यूनियन के राज्य सचिव कॉमरेड भोला प्रसाद दिवाकर के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुई।
बैठक को संबोधित करते हुए कॉम भोला प्रसाद दिवाकर ने कहा कि डबल इंजन की सरकार में खेत मजदूर की समस्या बढ़ती ही जा रही है। मजदूर काम के अभाव में दूसरे राज्यों में पलायन के लिए मजबूर है।
मनरेगा योजना भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई है। अतिक्रमण के नाम पर भूमि हीनों को उजड़ा जा रहा है और सरकार बास के लिए पाँच डिसमिल जमीन देने में पूर्ण रूप से विफल साबित हुआ है। बिहार में सबसे ज्यादा खेतिहर मजदूर की आबादी है, खेतिहर मजदूरों और अन्य ग्रामीण मजदूरों की समस्या को चिन्हित कर पूरे बिहार में 28,29 और 30 जून 2025 को सभी प्रखण्ड मुख्यालयों पर प्रदर्शन किया जाएगा और 9 अगस्त 2025 को जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन कर आम हड़ताल को सफल करने का आह्वान किया।
मौके पर जिला अध्यक्ष राम नारायण यादव ने कहा कि महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार से गरीब मजदूर तंग और तबाह हो रहा है। आज भी हजारों गरीब मजदूर लोगों के पास राशन कार्ड नहीं है और जिनके पास है, उसका केवाईसी के नाम पर छंटनी किया जा रहा है। जॉब कार्ड, राशन कार्ड, आवास सर्वे के नाम हजारों रुपया गरीबों से नाजायज उगाही किया गया है। बिहार में खेत-मजदूरों को मनरेगा के तहत रोजगार सरकार उपलब्ध करावें।
वहीं, जिला सचिव शशि भूषण प्रसाद ने कहा कि भूमिहीनों को बास के लिए जमीन देने से पहले उजाड़ा जा रहा है, जो गलत है। सभी वृद्ध जनो, समाजिक सुरक्षा, सहित दिव्यांग पेंशन योजना में बढ़ोतरी करने, किसानों के ऋण माफ करने की मांग किया।
बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि जन संगठन को और मजबूत कर आंदोलन तेज किया जाएगा।
बैठक को बिहार प्रांतीय खेतिहर मजदूर यूनियन के राज्य महासचिव कॉम भोला प्रसाद दिवाकर, जिला अध्यक्ष राम नारायण यादव, जिला सचिव शशि भूषण प्रसाद, जिला कमिटी सदस्य कॉम तैयब, हारून, राम सागर कुंवर, राम कृष्ण यादव, मंजू देवी सहित अन्य साथियों ने अपना अपना विचार व्यक्त किया।