खबर दस्तक
समस्तीपुर :
विश्व रक्तदाता दिवस 2025 के अवसर पर ब्लड बैंक,समस्तीपुर में रक्तदान को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रगति आदर्श सेवा केंद्र दूधपुरा समस्तीपुर के द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर का उद्घाटन समस्तीपुर जिला में सर्वाधिक रक्तदान करने वाले एनजीओ संघ बिहार के सचिव अधिवक्ता संजय कुमार बबलू ने अपने जीवन का 54वां रक्तदान करके किया l रक्तदान के बाद रक्तदाताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा रक्त की कोई फैक्ट्री नहीं होती है, रक्त की आपूर्ति रक्तदान से ही संभव है। हर एक परिवार में रक्तदाता तैयार करने की आवश्यकता है और तीन महीने पर एक बार रक्तदान के लिए जन जागरूकता चलाने की आवश्यकता है। रक्तदान करने वालों में एडवोकेट संजय के अलावे युवा नेता जेके यादव, समाजसेवी लक्ष्मण कुमार, राहुल कुमार, रीना देवी आदि प्रमुख है।
इस मौके पर रेलवे ट्रेड यूनियन के नेता संतोष कुमार निराला, इंजीनियर कंचन भारती, ब्लड बैंक समस्तीपुर के डॉक्टर गिरीश कुमार, सुशील कुमार, दीपक कुमार, दिलीप कुमार, सुधीर कुमार, सिस्टर निशा कुमारी आदि कई लोग मौजूद थे।