खबर दस्तक
दरभंगा :
बिहार सरकार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा 1, अणे मार्ग स्थित ‘संकल्प’ से सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना एवं मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के लाभुकों के खाते में 271 करोड़ 15 लाख रुपए की राशि डी.बी.टी. के माध्यम से हस्तानांतरित किया गया, साथ ही इस कार्यक्रम में पाँच सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के कुल 61 लाख 29 हजार 548 लाभुकों को 254 करोड़ 45 लाख 5 हजार 900 रुपए तथा मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के 85 हजार 556 लाभुकों को 16 करोड़ 70 लाख 33 हजार रुपए की राशि हस्तानांतरित की गयी।
उन्होंने कहा कि समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं का लाभ व्यापक पैमाने पर जरूरतमंदों तक पहुँच रहा है। उन्होंने समाज कल्याण विभाग को निर्देश दिया कि इन योजनाओं की जानकारी जन-जन तक पहुँचाई जाए, ताकि अधिक-से-अधिक सुपात्र लाभार्थी इसका लाभ ले सकें।
इसी कड़ी में दरभंगा एनआईसी से जिलाधिकारी कौशल कुमार, उपनिदेशक जनसंपर्क सत्येंद्र प्रसाद, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग नेहा कुमारी एवं संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।