केन्द्र और राज्य सरकार योजनाओं को धरातल पर उतारें : सांसद गोपाल जी ठाकुर
खबर दस्तक
दरभंगा :
दरभंगा समाहरणालय के बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेदकर सभागार में दरभंगा के सांसद सह अध्यक्ष दिशा डॉ. गोपालजी ठाकुर की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय व अनुश्रवण समिति (दिशा) की बैठक हुई। बैठक के प्रारंभ में गत बैठक की कार्यवाही के अनुपालन की समीक्षा उप विकास आयुक्त स्वप्निल के द्वारा अवगत कराया गया। अध्यक्ष ने समीक्षा के क्रम में विकास योजनाओं में गुणवत्ता और पारदर्शिता की महत्ता पर जोर देते हुए कहा कि बैठक का मूल उद्देश्य है कि केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को शत-प्रतिशत धरातल पर साकार करना है।
बैठक में अध्यक्ष द्वारा एयरपोर्ट का पूर्ण कराए गए कार्यों का शिलान्यास, प्रोटोकॉल का पालन, सीसीटीवी कैमरे की उपलब्धता आदि बिंदुओं पर एयरपोर्ट डायरेक्टर से फीडबैक लिया। एयरपोर्ट डायरेक्टर द्वारा बताया गया कि एयरपोर्ट पर महिला शौचालय बनाया गया है, साथ ही एयरपोर्ट के विस्तार हेतु कार्य किया गया है। एयरपोर्ट से दिल्ली मोड़ तक सीसीटीवी कैमरा लगाने निर्देश दिया गया। सीआईएसएफ के भवन हेतु टीम द्वारा जांच की गई है, एयरपोर्ट पर डाक्टर की प्रतिनियुक्ति की गई है। निदेशक ने एयरपोर्ट पर सभी सुविधा से युक्त एम्बुलेंस के लिए अनुरोध किया। अध्यक्ष ने सिविल सर्जन को जल्द से जल्द एम्बुलेंस उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। अध्यक्ष ने दरभंगा एयरपोर्ट को धार्मिक स्थल एयरपोर्ट से जोड़ने को कहा एवं सूची बनाकर उपलब्ध कराने का निर्देश एयरपोर्ट डायरेक्टर को दिया।
बैठक में बताया गया 24 एकड़ में नाइट लैंडिंग हेतु कार्य चल रहा है। उन्होंने जिलाधिकारी को निरीक्षण करने का निर्देश दिया। बैठक में एयरपोर्ट डायरेक्टर द्वारा बताया गया कि इस वर्ष अब तक 215 टन लीची भेजा गया है। दरभंगा की पहचान मखाना को भी वायुयान से बाहर भेजने का निर्देश दिया गया। डायरेक्टर ने बताया कि मैथिली भाषा में उद्घोषक किया जा रहा है। एयरपोर्ट पर प्रोटोकॉल हेतु दो कर्मी को प्रतिनियुक्ति किया गया है। वेटिंग रूम में 300 लोगों की बैठने की व्यवस्था है। सभी प्रकार की आधारभूत सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। अभी दरभंगा एयरपोर्ट से प्रतिदिन 16 फ्लाइट की सेवा है, जिसको बढ़कर 22 करने का निर्देश दिया गया।
अध्यक्ष ने बिहार राज्य पुल निर्माण निगम को एयरपोर्ट को देखते हुए प्राथमिकता के आधार पर आरओबी कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया।
बैठक में मंत्री हरी सहनी ने कार्यपालक अभियंता पीएचईडी के कार्यों पर असंतोष जताया और कहा कि हर घर नल जल योजना पर संज्ञान नहीं लिया जाता है, जिसको जिलाधिकारी के समक्ष रखा। उन्होंने कार्य में लापरवाही बरतने वाले पदाधिकारी एवं कर्मियों पर कारवाई करने का निर्देश दिया।
बैठक में अध्यक्ष ने नगर आयुक्त राकेश कुमार गुप्ता को प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी का अद्यतन प्रतिवेदन सभी को उपलब्ध कराने को कहा।
अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी को लेकर अधिक से अधिक लोगों को जानकारी मिले, इसके व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए भीड़ वाले स्थलों पर फ्लेक्स एवं कैंप लगाने का निर्देश नगर आयुक्त को दिया। नगर आयुक्त द्वारा बताया गया कि प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 773 लाभार्थियों को प्रथम किश्त की राशि भेजी जा चुकी है एवं 178 लाभार्थियों का डीपीआर विभाग को स्वीकृति करने हेतु भेजी जा चुकी है। कचरा निस्तारण हेतु जमीन चिन्हित किया गया है, साथ ही जमीन का फिजिकल सत्यापन भी किया गया है एवं एप्रोच पथ बनाया गया है।
अध्यक्ष ने सभी पोखरों को चिन्हित कर सूची उपलब्ध कराने को कहा एवं सभी पोखर तालाब का जीर्णोद्धार कराने को कहा। विधायक हायाघाट ने हायाघाट नगर पंचायत अंतर्गत पोखर को साफ सफाई एवं सौंदर्यकरण कराने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया। अध्यक्ष ने नगर परिषद, नगर पंचायत, नगर निगम अंतर्गत सभी सरकारी जमीन को सीमांकन कराने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया। नगर आयुक्त द्वारा बताया गया कि सभी प्रमुख चौक चौराहों का सौंदर्यकरण कार्य किया गया है एवं 56 सीसीटीवी कैमरा अधिष्ठापन किया गया है।
बैठक में कार्यपालक अभियंता बुडको द्वारा बताया गया की 60 प्रतिशत योजनाएं पूर्ण कर ली गई है।
अध्यक्ष ने बुडको के तहत संचालित सभी सभी योजनाओं का जाँच हेतु जिलाधिकारी को टीम गठन करने का निर्देश दिया। अध्यक्ष ने दिव्यांगता सर्टिफिकेट बनाने हेतु सभी जगह शिविर लगाने का निर्देश दिया। बैठक में बताया गया की 38 लाख आयुष्मान कार्ड जिले में बनाना है, जो अब तक 40% बन चुका है। बैठक की शुरूआत में उपस्थित अधिकारियों तथा सदस्यों ने अहमदाबाद विमान दुर्घटना में हताहत हुए सभी दिवंगत यात्रियों के प्रति दो मिनट का मौन रख कर शोक संवेदना व्यक्त की तथा दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई।
अध्यक्ष ने निर्माण कार्यों में गुणवत्ता की अनदेखी पर बिफरते हुए कहा कि उन सभी योजनाओं की उच्च स्तरीय जांच की जा रही है तथा दोषी को चिन्हित कर कठोर कारवाई की जाएगी। इस बैठक में मंत्री हरि सहनी, विधायक डॉ. विनय कुमार चौधरी, विधायक रामचंद्र प्रसाद, विधायक डॉ. मुरारी मोहन झा, जिला परिषद् सीता देवी, कन्हैया पासवान, मदन यादव, बृजनंदन सहनी, सुमन कुमार सिंह, सोनी पूर्वे, उदय शंकर चौधरी के अलावा जिलाधिकारी कौशल कुमार, नगर आयुक्त राकेश कुमार गुप्ता, अपर समाहर्त्ता विधि व्यवस्था राकेश रंजन, उपनिदेशक जनसंपर्क सत्येंद्र प्रसाद, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी बालेश्वर प्रसाद आदि उपस्थित थे।