खबर दस्तक
मधुबनी/लदनियां :
मधुबनी जिले के लदनियां प्रखंड में प्रधानमंत्री आवास निर्माण में तेजी लाने के लिए स्थानीय बीडीओ राकेश कुमार ठाकुर ने कई प्रभावकारी कदम उठाया है।
बीडीओ राकेश कुमार ठाकुर ने शुक्रवार को आवास पर्यवेक्षक राम उदगार यादव एवं आवास सहायक उमेश शर्मा के साथ महथा पंचायत के वार्ड संख्या-5 एवं 7 का आवास निर्माण में प्रगति का जायजा लिया।
उन्होंने कहा कि महथा पंचायत के वार्ड संख्या-5 के आवास लाभुक बबिता देवी पति का नाम-मनोज कुमार साह, प्रीति देवी,पति का नाम-रामकुमार साह एवं शिव कुमार साह,पिता का नाम-देवू साह के आवास का मुआयना किया गया।
जबकि वार्ड संख्या-7 के सुमित्रा देवी,पति का नाम-बालेश्वर चौधरी एवं स्मृति कुमारी पिता पंकज चौधरी के आवास का जायजा लिया।
उन्होंने आवास योजना के प्रथम किस्त भुगतान प्राप्त कर लिया है। आवास निर्माण शुरू नहीं करने पर खेद व्यक्त किया। आवास निर्माण कार्य में आनाकानी करने पर अग्रिम कारवाई निलाम पत्र वाद शीघ्र दायर किया जायगा।