- बिना रजिस्ट्री कराए ही बना स्कूल भवन
- उक्त जमीन पर चल रहा है वसीपट्टी उत्क्रमित उच्च विद्यालय
- भूमिदाता के आपत्ति दर्ज कराए जाने के बाद भी नहीं हो रहा निराकरण
- माध्यमिक शिक्षा के निदेशक को फिर से दिया गया आवेदन
- सीओ ने भी माना है भूमि निजी
खबर दस्तक
मधुबनी/झंझारपुर :
मधुबनी जिले के झंझारपुर अनुमंडल के वसीपट्टी गांव स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय की भवन बिना रजिस्ट्री कराए ही बना ली गई है, जबकि भूमिदाता से एनओसी भी नहीं लिया गया है, साथ ही भूमिदाता स्वामी के नाम से स्कूल का नामकरण भी नहीं हुआ। भूमिदाता विभागीय अधिकारी एवं अन्य अधिकारी का चक्कर लगाते लगाते थक चुके हैं। बावजूद ग्यारह वर्षों से उन्हें न्याय के लिए दर दर भटकने को विवश होना ओर रहा है। जबकि तत्कालीन सीओ ने भी जमीन सत्यनारायण अग्रवाल की जमीन माना और न्यायालय को भेजे पत्र में भूमिदाता के द्वारा नामकरण की शर्त पर रजिस्ट्री करने की बात स्वीकार की है। इतने वर्षों से संचालित स्कूल को भूमिदाता सिर्फ स्कूल का नाम बसंत लाल कुशेश्वर अग्रवाल हाई स्कूल रखने की मांग रखते आए हैं। जिला से लेकर प्रदेश तक उन्होंने न्याय के लिए गुहार लगा चुके हैं। अजीज होकर कोर्ट में रीट याचिका भी दायर कर चुके हैं। सीओ ने कोर्ट का जबाव भी दे चुके हैं।
क्या है मामला :
अनुमंडल के बसीपट्टी पंचायत स्थित उच्च विद्यालय भवन बिना भूदाता के रजिस्ट्री कराये ही बना लिये जाने का खुलासा हुआ है। इस खुलासे को अंचल अधिकारी के द्वारा ही सिद्ध किया गया है। मामला प्रसिद्ध समाजसेवी सत्यनारायण अग्रवाल से जुड़ा है। भूदाता श्री अग्रवाल पंचायत में हाई स्कूल की स्थापना हो, इसके लिए 2014 में नियमानुसार हाई स्कूल को भूमि देने का निर्णय लेकर प्रस्ताव विभाग को समर्पित किया, साथ ही उसी के बगल में स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना के लिए भी जमीन उपलब्ध कराई गई। 2015 में विभाग ने निबंधन तथा एनओसी बिना लिये ही डेढ़ करोड़ की राशि से स्कूल का भवन निर्माण कर दिया। इस मामले को कोर्ट के आदेश पर डीएम ने संज्ञान लेकर सीओ को निर्देशित किया, जिसके आलोक में सीओ के द्वारा अपना रिपोर्ट समर्पित भी कर दिया गया है। इसमें सीओ ने भी माना है कि यह जमीन सत्यनारायण अग्रवाल का था और अभी भी है। किंतु निर्माण के समय में इनके द्वारा कोई भी आपत्ति दर्ज नहीं कराया गया। सीओ ने अपनी रिपोर्ट में यह भी बताया है भू दाता के द्वारा आज भी कतिपय शर्तों के साथ दान पत्र निबंधन हेतु तैयार है।
मालूम हो कि अनुमंडल के बसीपट्टी पंचायत के 2014 में सत्यनारायण अग्रवाल के द्वारा उच्च विद्यालय एवं अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना को लेकर नियमानुसार एक एकड़ भूमि दान देने का प्रस्ताव दिया, साथ ही स्कूल का नामकरण वसंतलाल कुशेश्वर अग्रवाल उच्च विद्यालय तथा माता सुलोचना अग्रवाल के नाम अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र बसीपट्टी होना तय हुआ।
इधर, सत्यनारायण अग्रवाल ने कहा कि माध्यमिक शिक्षा के निदेशक को फिर से 25 मई को आवेदन दिया गया है। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग के अधिकारी को 5 मई 2022 एवं 5 नवंबर 2022 को भी आवेदन देकर निराकरण करने की गुहार लगाई जा चुकी है। कहा कि राज्य सभा सांसद धर्मशिला गुप्ता को भी आवेदन देकर ध्यान आकृष्ट कराया गया है, साथ नए डीएम के संज्ञान में भी इस प्रकरण को दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर एक माह में इसका निराकरण नहीं हुआ, तो वे अनशन करने को बाध्य हो जाएंगे। कोर्ट में भी मामला दर्ज कराया गया है।