जन शिकायतों को सर्वाेच्च प्राथमिकता में रखकर त्वरित निष्पादन करे अधिकारी : जिलाधिकारी
खबर दस्तक
मधुबनी :
मधुबनी जिलाधिकारी आनन्द शर्मा के द्वारा शुक्रवार को समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित जनता के दरबार में जिलाधिकारी कार्यक्रम में जिले के सुदूर क्षेत्रो से आए हुए परिवादियों से मुलाकात कर उनकी शिकायतों को सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को त्वरित निष्पादन का निर्देश दिया गया।
गौरतलब हो कि प्रत्येक सप्ताह शुक्रवार को जनता दरबार में जिलाधिकारी कार्यक्रम के आयोजन के मौके पर जिलाधिकारी सभी परिवादियों से मुलाकात करते हैं और उनकी शिकायतों के निपटारे के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश भी देते हैं। इस परिप्रेक्ष्य में शुक्रवार, 13 जून 2025 को कुल 102 परिवादी अपनी शिकायतों के साथ जिलाधिकारी से मिले।
गुलाब देवी, ग्राम+पोस्ट-मधेपुर, पंचायत-मधेपुर पश्चिमी, वार्ड नं-08, जिला-मधुबनी के पंच पद पर रहते हुए मृत्यु के उपरांत अनुदान देने से संबंधित आवेदन दिया।
आंगनबाड़ी केंद्र संख्या-230,पंचायत-सिमरी,अंचल-बिस्फी,जिला मधुबनी के आशा देवी के द्वारा सेविका पद पर चयन में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी बिस्फी के विरुद्ध शिकायत किया गया।
प्रखंड बेनीपट्टी, ग्राम-ढंगा पूर्वी टोला,वार्ड संख्या-15, पंचायत-राज ढंगा निवासी सुमित्रा देवी के द्वारा उनके पति राजेंद्र सहनी के नाम पर पीएम आवास के लाभूक में नाम होने के उपरांत उनका मृत्यु होने के कारण पीएम आवास योजना का लाभ नहीं मिलने से संबंधित आवेदन दिया।
मधुबनी जिला निवासी बिंदेश्वर लाल दास के द्वारा नगर निगम अंतर्गत राँटी वार्ड-17 में हर घर नल जल योजना चालू करवाने से संबंधित आवेदन दिया गया।
समस्त ग्रामीणों के द्वारा ग्राम-ढंगा चिकनौखा, पोस्ट-ख़ाजेडीह, वार्ड नं-01, थाना-लदनियां,जिला-मधुबनी में गांव के सड़क बनाने हेतु आवेदन पत्र दिया गया।
विशिष्ट शिक्षक मध्य विद्यालय बेहट लखनौर अनिल कुमार सिंह के द्वारा अज्ञात कारण से जनवरी-2025 से मई-2025 तक वेतन नहीं मिलने के सम्बन्ध में शिकायत किया गया।
जिलाधिकारी द्वारा आए हुए सभी परिवादियों से बारी-बारी से शिकायतें सुनी गई और उनके परिवाद के निवारण हेतु संबधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए गए। जिलाधिकारी ने कई प्राप्त शिकायतों के आलोक में संबंधित पदाधिकारियों को फोन कर जन शिकायतों को सर्वाेच्च प्राथमिकता में रखकर त्वरित निष्पादन करने का निर्देश दिया।
उक्त अवसर परअपर समाहर्ता मुकेश रंजन झा, अपर समाहर्ता, विभागीय जाँच नीरज कुमार,अपर समाहर्ता, आपदा, संतोष कुमार,जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।