- महिलाओं के विरोध से रुकी बुलडोज़र की चाल
खबर दस्तक
भागलपुर :
बिहार के भागलपुर के भीखनपुर गुमटी नंबर एक पर रेलवे प्रशासन ने शुक्रवार को अतिक्रमण हटाने की कारवाई शुरू की। रेलवे का कहना है कि ये लोग रेलवे की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा जमाए हुए थे, लेकिन जब बुलडोजर मौके पर पहुंचा तो वहां रह रहे लोगों ने जमकर विरोध किया। प्रभावित लोगों का कहना है कि वे पिछले चालीस वर्षों से इसी स्थान पर रह रहे हैं और उनके पास जाने के लिए कोई दूसरा ठिकाना नहीं है। इस दौरान महिलाओं ने सड़क पर उतरकर प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया। कई महिलाएं भावुक होकर रोने लगीं और कहा कि इस तेज धूप में वे अपने बच्चों को लेकर कहां जाएं, उनके पास न किराए का पैसा है न कोई सहारा महिलाओं के विरोध और बढ़ते तनाव को देखते हुए प्रशासन को फिलहाल कारवाई रोकनी पड़ी और बुलडोजर को वापस लौटना पड़ा।
इस मौके पर पुलिस बल तैनात रहा, ताकि स्थिति नियंत्रित रहे फिलहाल स्थिति शांत है, लेकिन लोगों में आक्रोश बना हुआ है।