खबर दस्तक
सीतामढ़ी :
जिलाधिकारी श्री रिची पाण्डेय ने डुमरा स्थित बाल गृह एवं विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान डीएम ने संस्थान में आवासित बच्चों से संवाद स्थापित कर उनके रहन-सहन, पढ़ाई-लिखाई एवं दिनचर्या से संबंधित विस्तृत जानकारी ली।
निरीक्षण के दौरान डीएम ने बच्चों के मनोरंजन की सुविधाओं, खानपान की गुणवत्ता तथा स्वास्थ्य संबंधी व्यवस्थाओं की समीक्षा की। उन्होंने रसोई घर का भी निरीक्षण करते हुए साफ-सफाई और पोषण मानकों की जांच की तथा बच्चों को संतुलित एवं पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
जिलाधिकारी ने संस्थान की व्यवस्था पर संतोष जताते हुए कहा कि बच्चों को एक सुरक्षित, संवेदनशील और प्रेरक वातावरण प्रदान करना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है। साथ ही, उन्होंने सभी संबंधित कर्मियों को बच्चों के समग्र विकास हेतु विशेष ध्यान देने का निर्देश भी दिया।