खबर दस्तक
भागलपुर :
भागलपुर नवगछिया के गोपालपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत करचीरा गांव में दिनदहाड़े बेखौफ अपराधियों ने एक ग्रामीण चिकित्सक की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक ग्रामीण चिकित्सक की पहचान मो. रिजवान पिता मो० आलमगीर के रूप में हुई है। वे किसी कार्य से अपने सहयोगी के साथ दूध लेने करचीरा गांव गए थे तभी पहले से घात लगाए बैठे अपराधियों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। प्राप्त जानकारी के अनुसार, अपराधी मखरा (पिता – जयप्रकाश राय) अपने चार-पांच सहयोगियों के साथ पहले से घात लगाकर बैठा था। जैसे ही ग्रामीण चिकित्सक वहां पहुंचे, मखरा ने फायरिंग शुरू कर दी। जान बचाने के लिए चिकित्सक गांव की गलियों में दौड़ने लगे, लेकिन अपराधियों ने उन्हें दौड़ाकर गोली मारी। परिजनों के अनुसार, उन्हें तीन गोलियां लगीं, जिनमें एक सीने में भी मारी गई थी।घायल अवस्था में ग्रामीण चिकित्सक को परिजनों ने तत्काल ऑटो से गोपालपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां इलाज के क्रम में उनकी मौत हो गई।घटना को लेकर गांव में तरह-तरह की चर्चाएं हैं। कुछ लोगों का कहना है कि मृतक की आर्थिक स्थिति अच्छी थी और अपराधी मखरा आए दिन उनसे रंगदारी की मांग करता था। वहीं कुछ लोग घटना को अवैध संबंध से जोड़कर भी देख रहे हैं। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। हालांकि पुलिस अभी इस मामले पर कुछ भी बोलने से बच रही है और जांच जारी होने की बात कह रही है। गोलीबारी की इस घटना से आसपास के गांवों में तनाव की स्थिति बनी हुई हैं।