- 8 लाख के सामान सहित तीन गिरफ्तार
खबर दस्तक
मधुबनी :
मधुबनी नगर थाना की पुलिस पदाधिकारियों ने थाना खेतर के महाराज गंज में दो जून की रात विवेक पंजियार के इलेट्रॉनिक वेयर हाउस से चोरी हुए लाखों रुपये के एलेक्ट्रोनिक समान की बरामदगी कर मामले का उद्भेदन किया है। बुधवार को डीएसपी सदर राजीव कुमार ने नगर थाना पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी।
सदर डीएसपी ने बताया कि इस मामले में उनके नेतृत्व में एक टीम बनायी गयी जिसमे नगर थानाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार, एसआई मनोज कुमार, लक्ष्मी कुमारी एवं रानी कुमारी शामिल थे। पुलिस के वैज्ञानिक एवं तकनीकी अनुसंधान एवं करीब पचास सीसीटीवी कैमरा के फुटेज की जांच में चोरी में इस्तेमाल किए गए वाहन एवं अज्ञात चालक की पहचान करते हुए चोरी का सामान के साथ कुल तीन अपराधियों की गिरफ्तारी हुई है।
वाहन चालक गणेश ठाकुर की निशानदेही पर चोरी गए सामानों की बरामदगी हुई है। लगभग 8 लाख रुपये के फ्रिज, वाशिंग मशीन, बैटरी स्टेबलाइजर, चोरी में इस्तेमाल किये गए पिकअप वैन बरामद किया गया है। गिरफ्तार अपराधी मुजफ्फरपुर जिले के निवासी हैं। गिरफ्तार अपराधियों में मुजफ्फरपुर के ब्रह्मपुर के गणेश ठाकुर, भीखनपुर के भोला कुमार एवं संजीत कुमार शामिल है। अपराधी पिकअप चालक गणेश ठाकुर ने पुलिस को बताया कि चोरी की घटना लालबाबू सहनी एवं संजीत सहनी ने मिलकर किया है। चोरी का सामान चालीस हजार रुपया में भोला कुमार एवं संजीत कुमार को बेचा है। उसके निशानदेही पर भोला कुमार एवं संजीत कुमार के घर से चोरी के सामानों की बरामदगी की हुई है। चोरी में सम्मिलित लाल बाबू सहनी एवं संजीत सहनी के विरुद्ध गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। प्रेस वार्ता में इंस्पेक्टर सत्येंद्र कुमार, सब इंस्पेक्टर मनोज कुमार, लक्ष्मी कुमारी एवं रानी कुमारी उपस्थित थे।