- प्रेस वार्ता कर डीएसपी राजीव कुमार ने दी जानकारी
मधुबनी :
मधुबनी जिले के पंडौल थाना क्षेत्र के यमसम भवानीपुर रोड में धौस निवासी बाबू प्रसाद मिश्र के साथ एक बाइक पर सवार तीन अपराधी के द्वारा मारपीट कर मोबाइल एवं बाइक छिन लिया गया था, जिसके संबंध में पंडौल थाना में मामला दर्ज कर कार्रवाई किया गया। अनुसंधान के क्रम में सूचना मिली की लूटी गई बाइक के साथ तीन अपराधी छींट बेलाही गाछी में किसी अन्य अपराध कि घटना को अंजाम देने के लिए जमा हैं। सूचना के आलोक में छापामेरी अभियान पंडौल थानाध्यक्ष मो. नदीम के नेतृत्व में किया गया। छापेमारी अभियान में तीन अपराधी के साथ लूटी गई दो बाइक, मोबाइल एवं चाकू को बरामद किया गया हैं।
इस बाबत पंडौल थाना परिसर में प्रेस वार्ता आयोजित कर प्रेस प्रतिनिधियों को जानकारी देते हुए मधुबनी सदर डीएसपी राजीव कुमार ने कहा है कि गिरफ्तार आरोपी पंडौल थाना क्षेत्र के बथने दुर्गास्थान निवासी मो. इस्लाम नदाफ के पुत्र मो. इसराजुल है। वहीं दूसरा आरोपी छींट बेलाही गांव निवासी मो. गुलजार के पुत्र मो. दिलशाद है, जबकि तीसरा गिरफ्तार आरोपी बेलाही निवासी मो. फिरोज के पुत्र मो. अली हसन उर्फ गोलू हैं। तीनों अपराधी घटना के स्वीकार किया है। पंडौल थाना पुलिस के द्वारा गिरफ्तारी के दौरान घटना में प्रयुक्त एक चाकू, लूटी गई बाइक, लूटा गया मोबाइल, घटना में प्रयुक्त बाइक व अन्य तीन मोबाइल बरामद किया गया है।
इस छापेमारी दल में पंडौल थानाध्यक्ष मो. नदीम, पुलिस अवर निरीक्षक अणिमा राज, पुलिस अवर निरीक्षक बीरबल साह, सत्य प्रकाश सहित दर्जनों पंडौल थाना के सशस्त्र बल शामिल थे।
प्रेसवार्ता के दौरान सदर डीएसपी राजीव कुमार, थानाध्यक्ष मो. नदीम, पुलिस अवर निरीक्षक अणिमा राज व अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मी उपस्थित थे।