खबर दस्तक
मधुबनी/अंधराठाढ़ी :
मधुबनी जिले के अंधराठाढ़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत पालर गांव से पुलिस ने एक शराब कारोबारी को गिरफ्तार कर भेज दिया न्याय हिरासत में अभियुक्त की पहचान रमेश सहनी, उम्र-42वर्ष, पिता का नाम-अजोधी सहनी, गांव-पलार के रूप में हुआ है।
इस बाबत थाना अध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया रमेश सहनी शराब कारोबारी को एक नहीं चार बार पुलिस गिरफ्तार किए हैं। इनके लिए तो जेल जाना आम बात हो गया है। जेल जाते हैं और सजा काट के बेल करवा के और वापस आते हैं, जैसे इनको लग रहा है कि किसी गांव में कुछ दिन के लिए जाते हैं और फिर आकर वही कार्य शुरू करते हैं। अगर इसी तरह के रवैया रहे, तो प्रशासन अबकी बार बहुत बड़े कदम उठाएंगे, कुछ अलग कारवाई किया जाएगा इन पर। शराब बेचना मध्य निषेध कानून को मानना ही पड़ेगा नहीं मानने पर इन पर पुलिस विशेष निगरानी करके बड़ी कारवाई करेगी। हम चाहते हैं कि हमारे थाना क्षेत्र में अमन चैन बने रहे लोगों से अपील किये कहीं भी शराब बेचने वाला और पीने बाला दोनो अपराधी है। कहीं भी नजर आए तो हमारे थाना में सूचना दे, टोल फ्री नंबर पर बात करें आपकी गोपनीयता रखी जाएगी।