खबर दस्तक
मधुबनी/अंधराठाढ़ी :
मधुबनी जिले के अंधराठाढ़ी प्रखंड की 18 पंचायतों में पीएम आवास योजना के कड्यों लाभुक अब तक पहली किस्त से वंचित हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 अप्रैल को भैरव स्थान में घोषणा की थी कि झंझारपुर के 8 लाख लंबित लाभुकों को आवास की राशि दी जाएगी। उन्होंने कहा था कि पुरानी सूची समाप्त कर दी जाएगी। अब 13 लाख 11 हजार लोगों को योजना का लाभ मिलेगा। घोषणा के बाद भी लाभुकों के खाते में पैसा नहीं आने से नाराजगी है। लोग कई तरह के सवाल उठा रहे हैं।
डुमरा पंचायत के पंचायत समिति सदस्य शैलेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया की। अंधराठाढ़ी प्रखंड में किसी भी प्रकार की क्रियाकलाप हो प्रखंड अंचल में सभी मे लापरवाही है प्रधानमंत्री की घोषणा के बाद भी पैसा नहीं मिलना हैरान करने वाला है। उन्होंने बताया कि कई पंचायत के मुखिया ने आवास सहायक की मनमानी के खिलाफ पूर्व डीएम अरविंद कुमार वर्मा सहित अधिकारियों से शिकायत की गई थी। फिर भी कोई कारवाई नहीं हुई। उनका आरोप है कि आवास सहायक खुद को मंत्री का आदमी बताकर कारवाई से बचते हैं।
इस मामले में बीडीओ राकेश रौशन से संपर्क किया गया। फोन पर बात करने की कोशिश की गई, तो नहीं हो पाया।