खबर दस्तक
भागलपुर :
भागलपुर में बदमाशों ने घर से बुलाकर एक युवक को गोली मार दी। मामला नवगछिया के लत्तीपुर गांव का बताया जा रहा है जहां पर गांव के ही रहने वाले सौरभ कुमार ने दिवाकर को घर से बुलाया और घर के दरवाजे पर उसे सीने में गोली मार दी। इस दौरान बदमाशों ने दो राउंड फायरिंग भी किया। इस घटना में दिवाकर गंभीर रूप से घायल हो गया परिजनों ने उन्हें प्रारंभिक इलाज करवा कर बेहतर उपचार के लिए मायागंज लाया जहां पर डॉक्टर द्वारा घायल का इलाज किया जा रहा हैं।
घटना को लेकर घायल दिवाकर ने बताया कि सौरभ से हमारा कोई विवाद नहीं था, सौरभ उधर से आया और गेट ठकठकाया और कहा कि घर से निकलो, जैसे ही हम घर से गेट पर आए तो सौरभ ने गोली चला दी, बुलेट हमारे सीने में लगी है, वहीं उन्होंने कहा कि सौरभ के साथ अन्य चार लोग थे जिसको मैं नहीं जानता हूं। उन्होंने बताया की सौरभ से पहले किसी भी प्रकार की कोई विवाद नहीं थी। उन्होंने कहा कि अपने भाई से कल मामूली बात को लेकर कहासुनी हुई थी। फिलहाल, दिवाकर का इलाज भागलपुर के मायागंज अस्पताल में करवाया जा रहा है।घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। कहा जा रहा है कि सौरभ आपराधिक तत्व के लोग हैं। लूटपाट जैसी वारदातों में शामिल रहा है। इधर, घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हैं।