खबर दस्तक
मधुबनी/जयनगर :
मधुबनी जिले के जयनगर में पाँच सूत्री मांगों को लेकर भाकपा-माले के प्रखंड सचिव भूषण सिंह के नेतृत्व में और सैकड़ों आंदोलनकारियों के द्वारा तथा महागठबंधन समर्थन मे जनाक्रोश मार्च निकाला गया। यह जनाक्रोश मार्च स्टेशन परिसर जयनगर से झंडा बैनर के साथ नारा लगाते हुआ निकाला गया, जो शहीद चौक-मैन रोड-भेलवा चौक-ब्लॉक रोड होते हुए पटना गद्दी चौक पर कॉ0 नरेश ठाकुर के अध्यक्षता में सभा आयोजित किया गया।
स्थल पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए प्रखंड सचिव भूषण सिंह ने पुरे घटनाक्रमों पर प्रकाश डालते हुए कहा की भाकपा-माले जयनगर के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में वर्षो से बंद उप स्वास्थ्य केंद्र सह हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर व प्राथमिकी स्वास्थ्य केंद्र जयनगर को चालू करने और अनुमंडल अस्पताल जयनगर में रोस्टर के अनुसार ड्यूटी सुनिश्चित करने तथा जयनगर में अबैध नर्सिंग होम में महिलाएं कि हो रहे मौत को देखते हुए अबैध नर्सिंग होम को बंद करने की मांग को लेकर लगातार आंदोलन चला रही है।
इससे आक्रोशित हो कर अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. कुमार रौनित के उकसावे पर अनुमंडल अस्पताल जयनगर में कार्यरत व अवैध आशा नर्सिंग होम भेलवा चौक जयनगर के संचालक डॉ. शैलेन्द्र कुमार के द्वारा माकपा नेता शशी भूषण प्रसाद और भाकपा-माले प्रखंड सचिव भूषण सिंह को मोबाईल पर 20 मार्च 2025 को जान से मारने की धमकी दिया गया था। धमकी देने के खिलाफ जयनगर थाना में अलग-अलग दो प्राथमिकी संख्या-87/25 एवं 88/25 दर्ज किया गया था और अपने बचाओ मे डॉ. शैलेन्द्र कुमार के द्वारा एससी-एसटी के तहत झुठा प्राथमिकी संख्या-89/2025दर्ज किया गया था। उक्त तीनों प्राथमिकी कि पर्यवेक्षण पुलिस उपाधीक्षक जयनगर को करना था।
उन्होंने उक्त डाक्टरों से निजी स्वार्थ मे प्रभावित हो कर प्राथमिकी संख्या-88/2025 में उपाधीक्षक डॉ कुमार रौनित का नाम हटाते हुए झुठा प्राथमिकी संख्या-89/2025 को खारिज करने के बदले अपने निजी स्वार्थ के कारण उन्होंने मनगढंत व गलत पर्यवेक्षण कर प्राथमिकी को सत्य करार देते हुए गिरफ्तारी की आदेश जारी किया गया है। ज्ञात हो की अनुमंडल अस्पताल जयनगर के बराबरी में मात्र 200 मीटर की दुरी पर उपाधीक्षक डॉ. कुमार रौनित के संरक्षण में और डॉ. शैलेन्द्र कुमार के द्वारा संचालित अवैध आशा नर्सिग होम को सिविल सर्जन मधुबनी ने अपने कार्यालय के ज्ञापांक-1735,दिनांक-2 जून 2025 के तहत बंद करने तथा पचास हजार रूपया जुर्माना भी किया गया है।
मौके पर अन्य वक्ताओं ने पुलिस उप महानिरीक्षक दरभंगा पुलिस महानिदेशक,पटना से जयनगर थाना प्राथमिकी संख्या-88/2025 के मुख्य मास्टर माइंड डॉ. कुमार रौनित का पर्यवेक्षण में हटाए गए नाम को पुनः नाम जोड़ने, जयनगर थाना प्राथमिकी संख्या-89/2025 को डीआईजी,दरभंगा से पुन: पर्यवेक्षण कराने, आंदोलनकारियों की पुलिस उपाधीक्षक जयनगर के द्वारा झूठा मुकदमा में फसाने की रची जा रही शाजिश पर रोक लगाने, तीन वर्ष से ऊपर अबैध रूप से जयनगर में ही कार्यरत पुलिस उपाधीक्षक विप्लव कुमार को अबिलम्ब हटाने, पुलिस उपाधीक्षक जयनगर विप्लव कुमार के आय से अधिक संपत्ति की जांच कराने की मांग किया गया।
सभा को जिला कमेटी सदस्य मदन चंद्र झा, भाकपा के शहर मंत्री शवण साह, सहायक मंत्री जहांगीर, मुस्तफा तस्लीम, फुलो देवी, नरेश ठाकुर, महेश्वर पासवान, शौकत अली, रशीद अंसारी, शिवो देवी, रामु पासवान, नजाम, मनोज सिंह, तपेश्वर दास, धनेश्वर पासवान, अनिता देवी, कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष सहित दर्जनों साथियों ने संबोधित किया।