खबर दस्तक
मधुबनी/बेनीपट्टी :
मधुबनी जिले में भाकपा-माले द्वारा बेनीपट्टी विधानसभा क्षेत्र में चलाए जा रहे जन अभियान का आज तीसरा दिन अंधरी गांव से आरंभ हुआ। यह अभियान कटैया, परसोना, धकजरी, बेनीपट्टी अंबेडकर चौक, सरसों, ब्रह्मपुरा और अकोर पंचायत से होते हुए अतरौली में रात्रि विश्राम किया जाएगा। अभियान का मूल उद्देश्य है – दलित, गरीब, मजदूर और किसान समुदाय को संगठित कर उनके बुनियादी अधिकारों की रक्षा करना, संविधान और लोकतंत्र को बचाने की दिशा में निर्णायक पहल करना।
अंबेडकर चौक पर बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए भाकपा-माले नेताओं ने यह संकल्प दोहराया कि बेनीपट्टी क्षेत्र में गरीब, दलित, किसान, मजदूर और छात्र-नौजवानों के सम्मान और अधिकारों पर यदि कोई भी हमला होगा, तो पार्टी उसे कभी बर्दाश्त नहीं करेगी।
अभियान का नारा:
“दलित-गरीब-मजदूर–किसान जगाओ, रोज़ी-रोटी और वास-आवास का अधिकार बचाओ!”
आज के अभियान में भाकपा-माले के युवा नेता मयंक कुमार यादव, बेनीपट्टी प्रखंड सचिव श्याम पंडित, कलुआही प्रखंड सचिव शांति सहनी, तथा वरिष्ठ साथी अजित कुमार ठाकुर, फकीर पासवान, और अठावनी देवी सक्रिय रूप से शामिल रहे।
कार्यकर्ताओं की टीम ने आज दर्जनों गाँवों के दलित-गरीब टोलों में जाकर व्यापक जनसंपर्क किया। इस दौरान यह स्पष्ट रूप से सामने आया कि गाँव के गरीब, मजदूर और किसान खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं। नौजवानों के बीच सरकार और जनप्रतिनिधियों के प्रति गहरा अविश्वास और नाराजगी व्याप्त है।
जन संवाद के दौरान जनता ने खुलकर अपनी समस्याएँ साझा कीं – रोजगार का संकट, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली, और बढ़ती महँगाई को लेकर गुस्सा साफ झलकता है।
भाकपा-माले संकल्पबद्ध है कि लाल झंडे की वापसी को बेनीपट्टी में मज़बूती से स्थापित किया जाएगा।