- द्वादश ज्योतिर्लिंग दर्शन व नशा मुक्ति शिविर का भी होगा आयोजन
खबर दस्तक
मधुबनी :
मधुबनी नगर में ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के मधुबनी सेवा केन्द्र स्थित लहेरियागंज के स्वदर्शन भवन सभागार में सात दिवसीय श्रीमद भागवत गीता के आध्यात्मिक रहस्य पर आधारित कार्यक्रम आयोजित होने के संबंध में मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित किया गया।कार्यक्रम के बारे में प्रेस को संबोधित करते हुए मुख्य प्रवचन कर्ता ब्रह्माकुमारी कंचन बहन ने बताया कि शहर में पहली बार श्रीमद भागवत गीता के आध्यात्मिक रहस्य पर आधारित सात दिवसीय प्रवचन कार्यक्रम 14 से 20 जून तक अपराह्न 4.30 बजे से 8 बजे रात तक आयोजित होंगें। इस कार्यक्रम में भोलेनाथ शिव के द्वादश ज्योतिर्लिंगों का दर्शन एवं मेला सुबह से शाम तक होगा।
उन्होंने बताया कि 16 जून से 20 जून तक सुबह 6.30 से 8.30 बजे तक तनाव मुक्त शिविर आयोजित किया जाएगा। नशा मुक्ति के लिए स्टाल लगाया जाएगा। कान्फ्रेंस में मोतीहारी सेवा केन्द्र की संचालिका मीना बहन ने कहा कि आध्यात्मिक उन्नति से लोगों के जीवन में खुशहाली लाने का सार्थक प्रयास किया जायेगा। मधुबनी सेवा केन्द्र की संचालिका संगीता बहन एवं विभा ने बताया कि 13 जून को कलश शोभा यात्रा निकाली जाएगी। कार्यक्रम में भाग लेने के लिए जिले भर के लोगों को भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है। दरभंगा सेवा केन्द्र के सुधाकर भाई ने बताया कि कार्यक्रम में बिहार सरकार के तीन मंत्री, कुलपति, जिला सत्र न्यायाधीश, डीएम एवं अन्य गणमान्य लोग व पदाधिकारी भाग लेने की स्वीकृति दी है। कार्यक्रम स्थल के बारे में ब्रजराज भाई ने बताया कि तिलक चौक मधुबनी स्थित एक निजी होटल के पिछे प्रांगण में सभी कार्यक्रम आयोजित होंगे।