खबर दस्तक
मधुबनी/झंझारपुर :
मधुबनी जिले के भैरवस्थान थाना पुलिस ने गुप्त सूचना पर चुलाई शराब के साथ तीन तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है, साथ ही तस्करी में इस्तेमाल होने वाली बाइक को भी जब्त किया गया है। गिरफ्तार तस्कर दरभंगा जिले के मनिगाछी थाना के राजे गांव निवासी शंभू यादव, सुशील कुमार एवं रंजीत राम है।
इस बाबत स्थानीय थानाध्यक्ष सुनील कुमार झा ने कहा कि गिरफ्तार तस्कर चुलाई शराब की तस्करी बाइक पर गुपचुप तरीके से कर रहा था। गुप्त सूचना पर एनएच-27 किनारे वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया, तो बाइक छोड़कर तस्कर भागने लगा, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। उन्होंने कहा कि थाना क्षेत्र में शराब परिवहन रोकने के लिए पुलिस निगरानी कर रही है। किसी भी हाल में थाना क्षेत्र में शराब की तस्करी नहीं होने दी जाएगी।