- बैठक में स्थानीय पुलिस व गणमान्य लोग रहे मौजूद
खबर दस्तक
मधुबनी/बाबूबरही :
मधुबनी जिले के बाबूबरही थाना क्षेत्र के सर्रा पंचायत के कोल्हुआ गांव में दो पक्षों के बीच शुक्रवार को शुरू हुई विवाद व तनाव शांति समिति की बैठक के बाद अब खत्म हो गया है। गांव में शुक्रवार संध्या से विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर तैनात पुलिस बल को मंगलवार को वापस बुला लिया गया। इस बात की जानकारी देते थानाध्यक्ष चंद्रमणि ने बताया कि गांव में शांति बहाल को लेकर सोमवार देर शाम थानाध्यक्ष चंद्रमणि की नेतृत्व में दोनों पक्षों के साथ शांति समिति की बैठक की गई।
इस बैठक में निर्णय लिया गया कि गांव में पूर्व की तरह शांति, सौहार्द, भाईचारे कायम रखने के लिए दोनों पक्षों के सात-सात गणमान्य लोगों का एक समिति गठित किया गया। इस को लेकर समिति सदस्यों ने आश्वस्त किया कि गांव के महौल पर ये लोग अब सतत निगरानी रखेंगे, अफवाह से बचेंगे, किसी भी तरह की शिकायत आने पर इसे आपस में मिल जुलकर निपटा लेंगे।
बता दें कि गत शुक्रवार को रास्ता के विवाद को लेकर गांव में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई थी, जिसमें दोनों पक्षों से तीन तीन लोग एवं एक महिला पुलिसकर्मी व एक चौकीदार जख्मी हुए थे।
विधि व्यवस्था बनाने को लेकर पुलिस के पहुंचते ही कुछ लगों ने पुलिस की गाड़ी पर पथराव कर दिया था, जिसमें पुलिस गाड़ी का शीशा टूट गया था। घटना की सूचना पर एसपी मधुबनी, डीएसपी टू खजौली, डीएसपी झंझारपुर मधुबनी, बीडीओ, आरओ सहित कई वरीय पदाधिकारी घटना स्थल पर पहुंच मामले की जांच किए थे, तब से महिला एवं पुरुष पुलिस बल को तैनात कर दिया गया था। इस मामले में तीन अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज हुई है, जिसमें में दोनों पक्ष से तीन तीन लोगों को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
इस बैठक में राजकुमार सिंह, सोनेलाल सिपालिया, श्याम नारायण यादव, विजय पंडित, शंभू यादव, कृष्ण मुरारी मेहता आदि शामिल थे।