खबर दस्तक
सीतामढ़ी।
सीतामढ़ी के जिलाधिकारी के समक्ष जेपी सेनानी विमल शुक्ला ने जिला के लोक अभियोजक (PP) के पद पर पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर उन्होंने सांसद देवेश चंद्र ठाकुर और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति आभार व्यक्त किया। विमल शुक्ला ने कहा कि सुशासन की सरकार में अपराधियों को सलाखों के पीछे रखने के लिए वे अपनी भूमिका निभाएंगे। उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता होगी कि सरकार और न्यायालय के साख को मजबूत किया जाए, ताकि न्याय की प्रक्रिया में तेजी लाई जाय।
विमल शुक्ला ने कहा कि गरीब और मध्यम वर्गीय परिवार के लोगों के लिए समझौता उनकी पहली प्राथमिकता होगी। वे न्यायालय में लंबित मामलों के निपटारे के लिए काम करेंगे और गरीबों को न्याय दिलाने के लिए प्रयासरत रहेंगे। नए लोक अभियोजक ने न्यायालय के अधिवक्ताओं को आश्वस्त किया कि वे उनके साथ मिलकर काम करेंगे और न्यायालय की कार्यवाही को सुचारु रूप से चलाने में सहयोग करेंगे। उन्होंने कहा कि अधिवक्ताओं की किसी भी समस्या का समाधान करने के लिए वे हमेशा तैयार रहेंगे।