खबर दस्तक
भागलपुर।
जिला के नारायणपुर प्रखंड अंतर्गत भवानीपुर थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 31 पर भगवान पेट्रोल पंप के पश्चिमी छोर पर पिकअप और बाइक की टक्कर में बाइक सवार की मौत हो गयी। मृतक की पहचान मधेपुरा जिला अंतर्गत चौसा थाना क्षेत्र के लौआलगान निवासी महेंद्र सिंह का 61 वर्षीय पुत्र उमाकांत सिंह के रूप में हुई है। बताया जाता है कि पसराहा की ओर से मधेपुरा बाइक से घर जा रहे उमाकांत सिंह की टक्कर विपरीत दिशा से आ रही एक अनियंत्रित पिकअप से हो गयी, जिससे उमाकांत की बाइक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।
सूचना पर पहुंची भवानीपुर थाना की पुलिस। उक्त जानकारी देते हुए एडिशनल प्रभारी हरिश्चंद्र उपाध्याय ने बताया कि दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर क्षतिग्रस्त मोटरसाइकिल व पिकअप वैन को जप्त कर चालक को हिरासत में लिया और यातायात थाना को सुपुर्द कर दिया। ट्रैफिक थाना के इंस्पेक्टर मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि मृतक के पुत्र प्रिंस कुमार के आवेदन के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है। अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया में शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया गया।