खबर दस्तक
मधुबनी/लदनियां :
मधुबनी जिले के लदनियां थाना पुलिस ने संध्या गस्ती में सोमवार की रात गुप्त सूचना पर कुमरखत गांव में 60वर्षीय भोगेन्द्र कामत के घर छापेमारी कर घर के पीछे छुपाकर रखा 38 बोतल नेपाली देसी शराब बरामद किया है।
पुलिस शराब धंधेबाज भोगेन्द्र कामत को मौके से गिरफ्तार कर लिया है।
इस बाबत स्थानीय थाना अध्यक्ष धनन्जय कुमार ने कहा कि एसआई प्रियंका कुमारी के बयान पर कांड संख्या-189/25 अंकित कर आरोपी भोगेन्द्र कामत को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत मधुबनी भेज दिया गया है।
थाना अध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि शराबबंदी कानून को सशक्त बनाने के लिए क्षेत्र में सघन छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। शराब व्यवसाई से जुड़े भोगिन्द्र कामत कुमरखत पश्चिमी पंचायत से वार्ड सदस्य भी हैं।