खबर दस्तक
मधुबनी / बेनीपट्टी :
बेनीपट्टी-मधुबनी एसएच 52 पथ के अरेर थाना क्षेत्र के धकजरी आरा मिल के निकट विगत रविवार की रात सड़क दुर्घटना में डिलीवरी बॉय गंभीर रूप से जख्मी हो गया। घायल युवक की पहचान बेनीपट्टी थाना के लदौत गांव निवासी फिरण मिश्रा के पुत्र वीरेंद्र कुमार मिश्रा के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि वीरेंद्र सुबह के समय में बेनीपट्टी से अरेर की ओर अपनी बाइक से सामानों की डिलीवरी करने के लिये गया था और वापस लौटने के दौरान धकजरी आरा मिल के पास एक अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक में ठोकर मार दी।
इसके बाद वह अपनी बाइक के साथ सड़क पर गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। खून से लथपथ बेहोशी की अवस्था में सड़क पर गिरे पड़े घायल को देखकर स्थानीय लोगों ने अरेर थाना के पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना मिलने पर पहुंची अरेर थाना के डायल 112 की पुलिस टीम ने घायल बीरेंद्र को एंबुलेंस से बेनीपट्टी अनुमंडलीय अस्पताल भेजवाया। जहां चिकित्सकों ने उसकी स्थिति गंभीर देखते हुए उसका प्राथमिक उपचार कर उसे बेहतर इलाज के लिये मधुबनी सदर अस्पताल मधुबनी रेफर कर दिया। वहीं अरेर थाना पुलिस घटना की जांच में जुटी थी।