खबर दस्तक
मधुबनी / बिस्फी :
बिस्फी अंचल कार्यालय में राजस्व पदाधिकारी के रूप में सोमवार को सविता कुमारी ने अपना पदभार ग्रहण किया। इस मौके सीओ संतोष कुमार सिंह, मुखिया वशिष्ठ नारायण झा, अविनाश पासवान, विद्यापति प्रेस क्लब के महासचिव जीवन झा, लोक प्रिय पत्रकार राकेश कुमार यादव सहीत कई लोगों ने राजस्व पदाधिकारी सविता कुमारी को पाग डोपटा से स्वागत किया एवं विद्यापति की भूमि पर पद स्थापित होने पर बधाई और शुभकामनाएं दी।
इस मौके पर सविता कुमारी ने बताया कि राजस्व वसुली उनकी प्रथम प्राथमिकता होगी। अंचलों में जमीन से जुड़े अन्य कार्य ससमय निष्पादन हो इसके लिए कार्य करेंगी। वहीं दाखिल खारिज, परिमार्जन एवं जमीन संबंधी सभी समस्याओं को ससमय निपटाया जाएगा। कहां की दाखिल खारिज मे पेंडिंग नहीं हो एवं जमाबंदी, खाता, खेसरा आदि मे समस्या दूर कर परिमार्जन प्लस के कार्यों का निष्पादन समय से करेंगी।
मिसिंग लगान का ऑनलाइन के तहत लोगों की जमीन के लगान दुरुस्त किया जाएगा। सरकारी जमीनों का डाटा संबंधी पोर्टल पर एंट्री की जाएगी। उन्होंने सभी राज्य कर्मियों को ससमय प्राथमिकता के आधार पर कार्य करने का भी निर्देश दिया।