- 1260 बोतल नेपाली शराब और चार पहिया वाहन जब्त
- दो तस्कर गिरफ्तार
खबर दस्तक
मधुबनी :
मधुबनी जिले में भारत-नेपाल सीमा पर तैनात 48वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल, जयनगर की ‘एफ’ कम्पनी, सीमा चौकी मधवापुर के सतर्क जवानों ने लगातार दूसरी बड़ी कारवाई करते हुए शराब तस्करी की एक और कोशिश को विफल किया है।
दिनांक 08 जून, 2025 को रात्रि लगभग 00:25 बजे ‘एफ’ कम्पनी, सीमा चौकी मधवापुर के गश्ती दल ने सीमा स्तम्भ संख्या-295/5 एवं 295/6 के बीच, भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगभग पाँच मीटर भारतीय क्षेत्र में चेक पोस्ट ड्यूटी के दौरान एक चार पहिया वाहन (शेवरले, जिसका रेजिस्ट्रेशन संख्या बीआर09आर-2223) को रोका। वाहन की तलाशी में नेपाल से तस्करी कर लाई जा रही बड़ी मात्रा में शराब जब्त की गई तथा दो तस्करों को मौके से गिरफ्तार किया गया।
जब्त सामग्री का विवरण इस प्रकार है :
1). नेपाली देशी शराब (सोफी, विभिन्न ब्रांड की 300 एमएल प्रति बोतल) के 1260 बोतलें
2). चार पहिया वाहन शेवरले,जिसका रेजिस्ट्रेशन संख्या बीआर09आर-2223 है, जिसका इंजन नंबर-MASHBEBAEDH018033 है।
इस कारवाई में दो तस्करों को मौके पर ही गिरफ्तार किया गया है।
खबर लिखे जाने तक जब्त की गई सामग्री और गिरफ्तार अभियुक्तों को आवश्यक कानूनी प्रक्रिया के अंतर्गत थाना मधवापुर को सुपुर्द किए जाने की कारवाई प्रगति में है।
इस बाबत कार्यवाहक कमांडेंट हरेंद्र सिंह, द्वितीय कमान अधिकारी, 48वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल, जयनगर ने जवानों की त्वरित और साहसिक कारवाई की सराहना करते हुए कहा कि हमारे जवान सीमाओं पर न केवल सतर्कता के साथ तैनात हैं, बल्कि तस्करी जैसी राष्ट्रविरोधी गतिविधियों पर निर्णायक प्रहार कर रहे हैं। यह कारवाई उनकी तत्परता और प्रतिबद्धता का प्रमाण है।