खबर दस्तक
मधुबनी/बाबूबरही :
मधुबनी जिले के बाबूबरही थाना क्षेत्र के एक गांव से नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले जाने की मामला सामने आया है। इस सम्बंध में लड़की की परिजन ने बाबूबरही थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया है। दर्ज प्राथमिकी में बरुआर गांव के सुंदर मंडल को आरोपित किया है।आरोप है कि सुंदर मंडल अपने सहयोगी अभिलेश मंडल के सहयोग से नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर कही भाग ले गया। इन घटना से लडक़ी के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
परिजनों को चिंता है कि कही बच्ची के साथ कोई बड़ी घटना न घट जाए। अपनी नाबालिग लड़की की सुरक्षित बरामदगी के लिए पुलिस से गुहार लगाई है।
इस बाबत स्थानीय थानाध्यक्ष चंद्रमणि ने बताया कि पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई है।