खबर दस्तक
मधुबनी/झंझारपुर :
मधुबनी जिले के झंझारपुर नगर परिषद वार्ड संख्या-27 बलभद्रपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय की स्थिति दयनीय है। यहां ना गुणवत्तापूर्ण शिक्षा ही बच्चों को प्रदान किया जाता है, और ना ही मेनू के अनुसार मध्याह्न भोजन ही परोसा जा रहा है। स्कूल परिसर मवेशी का चरागाह बना हुआ है। बाउंड्रीवाल का निर्माण अधूरा किया गया, जो बनते ही टूटने लगी थी। आज आलम ये है कि बाउंड्रीवाल जगह जगह गिर चुकी है।
बताया गया है कि बाउंड्रीवाल का निर्माण तीन साल पूर्व ही किया गया था, लेकिन उस समय की गई अनियमितता आज उस बाउंड्रीवाल के लिए अभिशाप बन गया और टूट कर गिरा बाउंड्रीवल लोगों का मुंह चिढ़ाता नजर आता है।
इस बाबत स्थानीय ग्रामीणों ने कहा कि स्कूल प्रभारी बच्चों के साथ अभद्र व्यवहार करते हैं। स्कूल में शिक्षा नहीं दिया जाता है।
वहीँ, प्रभारी हेमंत पासवान सभी आरोप को खारिज किया है।
उन्होंने कहा कि स्कूल में शिक्षा दिया जाता है। स्कूल बंद होने के बाद क्या होता है, नहीं पता। उन्होंने कहा कि हमने बाउंड्रीवल की कोई भी राशि का गबन नहीं किया गया है।
इस बाबत स्थानीय वार्ड पार्षद सुजीत कुमार झा ने कहा कि प्रभारी ने ही बाउंड्रीवाल की राशि का घोटाला कर लिया है। इस बाबत स्थानीय प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को हम शिकायत कर चुके हैं, उन पर कारवाई होनी चाहिए।