खबर दस्तक
नेपाल/जनकपुरधाम :
मिश्री लाल मधुकर
रौतहट की मौलापुर नगर पालिका को आज शिक्षा के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। नेपाल के प्रिंसिपल एसोसिएशन (पीएएन) ने मौलापुर नगर पालिका की मेयर रीना कुमारी साह को शिक्षा के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार से सम्मानित किया है।
इस बार मौलापुर नगर पालिका को पैन द्वारा हर साल दिया जाने वाला सर्वश्रेष्ठ नगर पालिका पुरस्कार मिला है। आयोजकों के अनुसार शिक्षाविद् प्रो. डॉ. बिद्यानाथ कोइराला के नेतृत्व में गठित समिति ने 25 शैक्षणिक मानदंडों के आधार पर परिणामों का मूल्यांकन किया और पाया कि मेयर रीना कुमारी साह के नेतृत्व वाली मौलापुर नगर पालिका मधेस प्रांत में सर्वश्रेष्ठ है। पर्यटन नगरी पोखरा में आयोजित पैन-2082 के द्वितीय राष्ट्रीय सम्मेलन के अवसर पर महापौर साह को यह उत्कृष्ट पुरस्कार प्रदान किया गया। नेपाल सरकार के शिक्षा मंत्री रघुजी पंत ने महापौर साह को यह पुरस्कार प्रदान किया।
मौलापुर नगरपालिका अपने विकास बजट का 43 प्रतिशत शिक्षा क्षेत्र में निवेश कर रही है, जहां देश की अन्य नगरपालिकाएं नगरपालिका पुलिस अधिकारी की नियुक्ति के लिए होड़ में लगी हैं, वहीं मौलापुर में एक भी नगरपालिका पुलिस अधिकारी नहीं है। मुख्य प्रशासनिक अधिकारी राम बाबू साह ने बताया कि मौलापुर में नगरपालिका पुलिस अधिकारी की जगह नगरपालिका शिक्षक की व्यवस्था की गई है।
उन्होंने कहा कि नगर पुलिस की जगह नगर शिक्षकों को रखकर शिक्षा के क्षेत्र में आमूलचूल परिवर्तन संभव है। यह प्रतिष्ठित पुरस्कार आज मौलापुर नगर पालिका को प्रदान किया गया, जिसने एसईई परीक्षा में 75 प्रतिशत छात्रों को उत्तीर्ण किया है। सम्मेलन में देश भर से 100 से अधिक शिक्षाविदों, नीति निर्माताओं, प्राचार्यों, शिक्षकों और छात्रों ने भाग लिया। मौलापुर की मेयर रीना कुमारी साह आम जनता पार्टी (एजेपी) के अध्यक्ष और पूर्व मंत्री प्रभु साह की पत्नी हैं। वह लगातार दूसरी बार मेयर चुनी गई हैं।
प्रशासनिक अधिकारी साह ने कहा कि रौतहट 3 से सांसद आजपा अध्यक्ष प्रभु साह और मेयर रीना कुमारी की विशेष पहल के कारण मौलापुर में शिक्षा के क्षेत्र में प्रभावी और उत्कृष्ट कार्य हो रहे हैं। देश भर में जहां 44 प्रतिशत छात्र एसईई परीक्षा में सफल हुए इस बात पर खूब तंज कसा जाता रहा है कि रौतहट समेत मधेश प्रांत मानव विकास समेत शिक्षा के क्षेत्र में पिछड़ रहा है। लेकिन आजपा अध्यक्ष प्रभु साह ने भी सक्रियता दिखायी, इसलिए मौलापुर नगरपालिका शिक्षा के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ घोषित किया गया है, क्योंकि उन्होंने शहर में नगर पुलिस की जगह नगर शिक्षक की व्यवस्था पर जोर दिया है और छात्रों को बेहतरीन शिक्षा देने के उद्देश्य से आगे बढ़े हैं।
मौलापुर नगरपालिका न सिर्फ शिक्षा के मामले में उत्कृष्ट है, बल्कि अन्य कार्यों के कारण भी देशभर में चर्चा के चरम पर है। मौलापुर द्वारा अपनाई गई शून्य कर नीति भी चर्चा में रही है। मेयर साह की पहल पर वहां किसी भी तरह का कोई कर नहीं लगता। नागरिकों को कर नहीं देना पड़ता। इसके अलावा मौलापुर नगरपालिका खुद किसानों और आम जनता समेत आम लोगों के बिजली और पानी के बिल भुगतान करती रही है। इसी तरह मौलापुर बेटियों की शादी के लिए तीस हजार नकद सहायता भी देती रही है। मौलापुर नगरपालिका शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवहन सहित अन्य जरूरी चीजो पर कोई कर नहीं लगता है।